होम / How To Get Rid Of Internet Habit In Kids इंटरनेट की लत को इस तरह छुड़ाकर पेरेंट्स अपने बच्चों को दे सकते हैं सीख

How To Get Rid Of Internet Habit In Kids इंटरनेट की लत को इस तरह छुड़ाकर पेरेंट्स अपने बच्चों को दे सकते हैं सीख

Mukta • LAST UPDATED : November 9, 2021, 11:25 am IST

How To Get Rid Of Internet Habit In Kids आज के समय में सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि मां बाप भी इंटरनेट के एडिक्शन का शिकार हैं। आज के समय  में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। अगर आप एक पेरेंट्स हैं और आप सोशल मीडिया पर जैसे टिवटर, फेसबुक,इंस्टाग्राम आदि से जुड़े हुए हैं, तो आप बच्चों पर कम ध्यान दे पाते हैं। अक्सर माता –पिता बच्चों के साथ बैठ कर उन्हें खेल में बिजी करके उनके सामने खुद ही सोशल साइट पर चैट करने लगते हैं।

उनको ये लगता हैं कि उनका बच्चा तो खेल में व्यस्त है, लेकिन ऐसा करने से बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। बच्चों को लग सकता है कि आपका ध्यान सोशल मीडिया पर है। जब वह आपका ध्यान पाने की उम्मीद करता है, तब आप इंटरनेट पर बिजी हो जाते हैं। इससे बच्चे की मानसिकता पर असर पड़ता है। वह चिड़चिड़ा हो सकता है। इसलिए पेरेंट्स को बच्चों के सामने ज्यादा टाइम अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नहीं रहना चाहिए।

क्या कहती है रिसर्च (How To Get Rid Of Internet Habit In Kids)

रिसर्च के हिसाब से जो पेरेंट्स टेक्स्ट, ई-मेल, सोशल मीडिया अपडेट में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, उनके बच्चे ज्यादा दुर्व्यवहार करते हैं। इसलिए जरूरी है कि फोन को छोड़कर अपने बच्चों के साथ समय जरूर बिताएं और उन पर जितना ज्यादा हो सके ध्यान दें।

घर में बनाएं नियम (How To Get Rid Of Internet Habit In Kids)

जब पेरेंट्स फोन में अक्सर उलझे रहेंगे, तो बच्चे भी यह देखकर ज्यादातर समय फोन में लगाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि इसके लिए कुछ नियम बनाएं, खास करके खाना खाते वक्त किसी भी फोन या टैब को डाइनिंग टेबल पर न आने दें।

सोशल मीडिया को न कहना (How To Get Rid Of Internet Habit In Kids)

लगातार सोशल मीडिया या अपना फोन अगर आप चेक करते रहेंगे, तो इसका आपके बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है कि सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए।

छुट्टी पर फोन से रहें दूर (How To Get Rid Of Internet Habit In Kids)

अगर कहीं घूमने जा रहे हैं तो फोटो जरूर लें लेकिन उसको सोशल मीडिया पर तुरंत अपलोड करने के बजाय कुछ समय अपने फैमिली और बच्चों के साथ बिताएं। इसके लिए जरूरी है कि छुट्टी के दौरान अपने फोन को साइलेंट या फ्लाइट मोड में डाल दें जिससे आप फोटो तो क्लिक कर पाएंगे लेकिन अपलोड करने में वक्त लगेगा।

(How To Get Rid Of Internet Habit In Kids)

Read Also : Rice Omelette यह है राइस आमलेट, जानते हैं इसकी रेसिपी

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.