How to Impress a Girl in Hindi Tips and Tricks
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
How to Impress a Girl in Hindi Tips and Tricks आजकल हर युवा चाहता है कि उसकी सुंदर सी अच्छी सी गर्लफ्रैंड हो जो उसके दुःख सुख में उसके साथ हो और वे उसके साथ मन भर के बातें कर सके, उसके साथ अपने अच्छे और बुरे दोनों एक्सपेरिंस को शेयर कर सके। ख्वाहिश तो सभी की होती है लेकिन पूरी कुछ ही गिने चुने लोगो कि होती है कई कारणों के चलते आपकी गर्लफ्रैंड नहीं बन पाती है। आज हम इन्ही पर बात करेंगे यदि आप भी चाहते हैं गर्लफ्रैंड बनाना तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
पार्टनर के साथ करें इंटरेस्टिंग चैट
How to Impress a Girl in Hindi Tips and Tricks: यदि आप किसी को लाइक करते हैं तो आप उनसे पहले प्यारी प्यारी बातें करें। उनके बारे में जानने कि कोशिश करें और उसे ऐसा फील कराएं की आप उनमे इंट्रेस्टेड हो पर इस बात का ख़ास ख्याल रखे की बात करते वक्त उसके पीछे ना पड़ जाए। केवल समय-समय पर ही बात करें और बात करते समय उन ही टॉपिक पर बात करें, जिस पर वो बात करने में इंटरेस्टेड है। ऐसा न करें की आप कोई राजनीति या अर्थशास्त्र का मुद्दा लेकर बैठ जाएं। उनकी पंसद से ही बात को शुरु करें ।
हमेशा कॉंफिडेंट रहें
How to Impress a Girl in Hindi Tips and Tricks: जब कभी भी आप अपने पार्टनर से मिलें या बात करें तो हमेशा कॉंफिडेंट रहें। जब भी बात करें तो आत्मविश्वास से भरे हुए रहें और अगर आप पहली बार किसी से बात कर रहे हैं तो यह बहुत जरुरी है की कभी भी आत्मविश्वास के चक्कर में ज्यादा एटीट्यूड में ना दिखाएं नहीं तो आपको पहले दिन ही ब्लॉक लिस्ट देखनी पड़ सकती है ।
लड़की की बातें ज्यादा सुनें
जब भी आप किसी लड़की से बात करें तो ऐसा बिलकुल न करे की बीएस अपनी ही बात बोले चले जा रहे हो सबसे पहले उनकी बात ध्यान से सुनें। लड़की को पहले अपनी बात रखने का पूरा मौका दें और कहीं भी यदि लगे की यह बात गलत है तो एक डीएम से उसका जवाब न दें स्मार्ट तरीके से उसका जवाब दें। लड़की को कभी भी ऐसा फील न हो की वह अकेली ही बोल रही है इसके लिए आप उसकी बात में शामिल हो।
हमेशा धैर्य रखें
आपके अंदर धैर्य का गुण होना बहुत ही जरूरी है ऐसा केवल फिल्मों में ही होता है कि लड़की ने एक बार देखा और वो आपके प्यार में पड़ गई । इसी लिए हमेशा लड़की को इंप्रेस करते समय धैर्य रखें और अगर प्रपोज भी करना चाहते हैं तो अच्छा-खासा टाइम देख कर ही लड़की के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करें। उससे बाते करें, ज्यादा जोश में आकर होश न खो बैठें ।
Also Read : Karwa Chauth Beauty Tips पर चांद की तरह दमकता चेहरा पाएं : शहनाज हुसैन
Connect With Us:- Twitter Facebook