How To Improve Health  स्वास्थ सबसे कीमती धन है रोज आसान तरीकों से अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने पर ध्यान दें। दिनचर्या में थोड़ा-सा व आसान परिवर्तन आपको स्वस्थ व दीघार्यु बना सकता है। बशर्ते आप कुछ चीजों को जीवनभर के लिए अपना लें।

(How To Improve Health)

*प्रतिदिन प्रात: सूर्योदय पूर्व (5 बजे) उठकर दो या तीन किमी घूमने जाएँ। सूर्य आराधना से दिन का आरंभ करें। इससे एक शक्ति जागृत होगी जो दिल-दिमाग को ताजगी देगी।
*भोजन से ही स्वास्थ्य बनाने का प्रयास करें। इसका सबसे सही तरीका है, भोजन हमेशा खूब चबा-चबाकर आनंदपूर्वक करें ताकि पाचनक्रिया ठीक रहे, इससे कोई भी समस्या उत्पन्न ही नहीं होगी।

(How To Improve Health)

*भारी भोजन या हजम न होने वाले भोजन का त्याग करें। यदि ऐसा करना भी पड़े तो एक समय उपवास कर उसका संतुलन बनाएं।
*मोटापा आने का मुख्य कारण तैलीय व मीठे पदार्थ होते हैं। इससे चर्बी बढ़ती है, शरीर में आलस्य एवं सुस्ती आती है। इन पदार्थों का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

(How To Improve Health)

*भोजन में अधिक से अधिक मात्रा में फल-सब्जियों का प्रयोग करें। उनसे आवश्यक तैलीय तत्व प्राप्त करें, शरीर के लिए आवश्यक तेल की पूर्ति प्राकृतिक रूप के पदार्थों से ही प्राप्त करें।
*घर के कार्यों को स्वयं करें- यह कार्य अनेक व्यायाम का फल देते हैं।
दिमाग में सुस्ती नहीं आने दें, कार्य को तत्परता से करने की चाहत रखें।
* शरीर की सुंदरता उसकी सफाई में है। इसका विशेष ध्यान रखें।

(How To Improve Health)

* सुबह एवं रात में मंजन अवश्य करें। साथ ही सोने से पूर्व स्नान कर कपड़े बदलकर पहनें। आप ताजगी महसूस करेंगे।
* शरीर का प्रत्येक अंग-प्रत्यंग रोम छिद्रों के माध्यम से श्वसन करता है। इसीलिए शयन के समय कपड़े महीन, स्वच्छ एवं कम से कम पहनें। सूती वस्त्र अतिउत्तम होते हैं।
* बालों को हमेशा सँवार कर रखें। अपने बालों में तेल का नियमित उपयोग करें। बाल छोटे, साफ रखें, अनावश्यक बालों को साफ करते रहें।

(How To Improve Health)

Read Also : Buy these things for less Money on Dhanteras धनतेरस पर कम पैसों में खरीदें ये चीजें

Connect With Us : Twitter Facebook