How to Increase Blood Circulation शरीर में जब ब्लड सकुर्लेशन सही तरह से काम नहीं करता तो हार्ट अटैक या स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है। ब्लड सकुर्लेशन सही से काम नहीं करने का मतलब है कि खून की धमनियों या नलिकाओं में कुछ न कुछ दिक्कत है। आमतौर पर जब खून की नलिकाओं के अंदरुनी हिस्सों में वसायुक्त चिपचिपा पदार्थ या कैल्शियम जमा होने लगता है, तो ब्लड वेसल्स में दिक्कत होने लगती हैं। इससे शरीर में खून का बहाव कम होने लगता है।
फूलगोभी की सब्जियों के सेवन से ब्लड वेसल्स की दिक्कतों को कम किया जा सकता है। आस्ट्रेलिया में 684 महिलाओं पर किए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि ब्रोकली, फूलगोभी, बंद गोभी, ब्रसेल्स स्प्रॉउट्स जैसी सब्जियां बुजुर्ग महिलाओं में दिल से संबंधित बीमारियों के जोखिम को बहुत कम कर देती है। यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के शोधकतार्ओं ने बताया कि जिन महिलाओं ने फूलगोभी किस्म की सब्जियों का नियमित सेवन किया था, उनकी धमनियों में कैल्शियम का जमाव न के बराबर था।
प्रमुख शोधकर्ता डॉ लॉरियन ब्लेकेनहॉर्स्ट ने बताया कि अध्ययन में फूलगोभी किस्म की सब्जियों का हैरतअंगेज प्रभाव देखने को मिला है। डॉ लॉरियन ने बताया कि हमारे पहले अध्ययन में भी यह निष्कर्ष निकला था जो लोग फूलगोभी किस्म की सब्जियों का सेवन करते हैं, उनमें दिल से संबंधित बीमारियों का जोखिम बहुत कम हो जाता है। लेकिन तब हमें यह नहीं पता था कि यह कैसे होता है।
इस अध्ययन में ब्रोकली के सेवन के बाद शरीर में होने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पता चला है। डॉ लॉरियन ने कहा कि जब हमने अध्ययन का विश्लेषण किया तो पता चला कि जिन महिलाओं ने रोजाना ब्रोकली या फूलगोभी या बंदा गोभी का सेवन किया, उनकी धमनियों में कैल्शियम की जमाव ही नहीं हुआ।
अध्ययन में पाया गया कि गोभी की सब्जियों में विटामिन के पाया जाता है जो ब्लड वेसल्स में कैल्शियम को जमा ही नहीं होने देता। डॉ लॉरियन ने कहा है कि जिन महिलाओं ने रोजान 45 ग्राम गोभी जैसी सब्जियों का सेवन किया, उनकी धमनियों में कैल्शियम जमाव की आशंका 46 प्रतिशत तक कम हो गई। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सिर्फ ब्रोकली, फूलगोभी की सब्जियां खाने से कैल्शियम जमाव की आशंका कम होती है बल्कि हमें कई तरह की हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए।
Also Read : Health Benefits Of Wheat Tides ये है ग्रीन ब्लड, करता है खून की कमी को दूर
Also Read : Making Tips Of Oil Free Pakodas इसे भी आजमाएं, ऐसे बनेंगे आयल फ्री पकौड़े
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Accident News: भोपाल के बैरागढ़ कलां में एक दर्दनाक हादसे में…