How to Make Paneer Chili at Home : इस स्टेप बाई स्टेप तैयार किया गया है। गर्म और मसालेदार पनीर चिली कभी भी स्वादिष्ट होता है। चाहे स्टार्टर के रूप में परोसा जाए या चाइनीज फ्राइड राइस या शेजवान फ्राइड राइस के साथ साइड डिश के रूप में परोसा जाए।
यह निश्चित रूप से आपके स्वाद को और अधिक चाहने वाला है। यह रेसिपी पनीर चिली बनाने के लिए है। यह बेहतरीन स्वाद के लिए मैरीनेट किए हुए पनीर क्यूब्स को डीप फ्राई करने की सलाह देता है।
लेकिन आप उथले फ्राई तकनीक का उपयोग करने और इसे एक स्वस्थ व्यंजन बनाने के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन कर सकते हैं। तो चलिए कुछ ऐसा ही खाना बनाना हम शुरू करते है तो आज हम सीखेंगे पनीर चिली बनाना तो, चलिए शुरू करते है।
पनीर: 250 ग्राम
प्याज: 1 (कटा हुआ )
हरा मिच: 4 (काट ले )
शिमला मिर्च: 1 (काट ले )
हरा प्याज: 2 (काट ले )
अदरक लहसुन: (बारीक)
अदरक लहसुन पेस्ट: 2 टेबलस्पून
मैदा: 50 ग्राम
मक्का का आटा: 2 चम्मच
मिर्च सॉस: 1 चम्मच
टमाटो सॉस: 1 चम्मच
सोया सॉस: 1 चम्मच
काली मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
तेल- 50 ग्राम
नमक- 1/2 चम्मच
हल्दी- 1/2 चम्मच
गरम मसाला- 1 चम्मच
1. सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालकर मिलाये और उसका ठीक पेस्ट तैयार करें।
2. अब पनीर को उसमे डाल दे और उसे मिला कर कुछ देर के लिए छोड़ दे।
3. फिर एक पैन में थोड़ा सा तेल ले ले और उसमे पनीर के टिक्की को फ्राई कर ले।
4. फिर उसे किसी बर्तन में निकाल ले।
5. फिर उसी तेल में अदरक लहसुन बारीक, प्याज, मिर्च, और शिमला मिर्च को डाल के भुने।
How to Make Paneer Chili at Home
6. थोड़ी देर भुनने के बाद उसमे सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस,मिर्ची पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डाल दे और भुने।
7.फिर उसमे थोड़ा सा पानी डाले और वो जो पनीर का ग्रेवी बचा था उसे डाल दे और थोड़ी देर पकाये।
8. फिर उसमे पनीर डाल दे और फिर उसे थोड़ी देर के लिए पकाये।
9. फिर गैस को बंद कर दे और और ऊपर हरा प्याज डाल दे।
10. और अब आपकी पनीर चिली तैयार है इसे किसी करोडे में निकाल ले ेऔर उसे गरमा -गरम पड़ोसे।
आशा है आपको ये रेसिपी पसंद आयी होगी।
पनीर का बैटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।
बैटर में पनीर को डालने के बाद थोड़ी देर सेट होने के लिए रखने से वो अच्छे से मैरीनेट हो जाती है और अच्छी बनती है।
How to Make Paneer Chili at Home
Read Also : Diabetic Patients Should Sweeten Their Mouths Like This डायबिटीज के मरीज करें ऐसे मुंह मीठा
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Maha Twist 24 December 2024: टीवी शो 'गुम है किसी…
Shyam Benegal Last Rites: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: सनातन आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की तैयारियां सिर्फ…
India News (इंडिया न्यूज़),PM Modi Betwa Link Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के…
India News(इंडिया न्यूज़),UP News:उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बीते 24…