How to Make Skin Beautiful With Home Remedies : अक्सर गोरेपन को खूबसूरती का पैमाना माना जाता है। इसी खूबसूरती को हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं। महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है।
लेकिन जब आप घर बैठे गोरी त्वचा पा सकती हैं तो इतनी भागदौड़ भला क्यूं करनी। रंगत केवल एक ही रात में नही बदली जा सकती इसमें समय लगता है।
अगर आप भी अपनी रंगत को गोरा करना चाहते है तो अब आपको सिर्फ घर पर कुछ दिनों तक घरेलू उपायों का फॉलों करना होगा। तो जानिए क्या हैं वे घरेलू उपाय जो आप करके अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते है।
चेहरे को गोरा बनाने में चंदन पाउडर को कोई जवाब नहीं। पैक बनाने के लिए आधा चम्मच चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी और 4 बूंद बादाम तेल मिक्स करें। इसके बाद इस पैक को मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे को पोषण देगा और डार्क स्पॉट हटा कर चेहरे की रंगत लौटाएगा।
मलाई में कुदरती पोषण और मिनरल्स होते हैं जिससे स्किन टोन में निखार आता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच मलाई में चुटकीभर हल्दी मिला कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे पर हल्का पानी लगा कर पैक को रगड़ते हुए साफ कर लें । ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
उबटन बनाने के लिए आपको दही और क्रीम में थोड़ा सा केसर मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें। केसर के इस उबटन से भी कुछ दिन में आपकी त्वचा गोरी होने लगेगी।
टमाटर के पल्प में नींबू के रस की कुछ बूंद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगा कर सुखा लें। बाद में चेहरे को धो लें। यह पैक संवेदनशील स्किन पर बेहद प्रभावशाली है।
बादाम भी रंगत निखारने का काम करता है। रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर स्क्रब करें।
चेहरे के कालेपन को हटाने के लिए बेसन, हल्दी और दही मिक्स कर के लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को स्क्रब कर के ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे के पोर्स अंदर से साफ होते हैं और चेहरा कुछ ही मिनट में गोरा दिखने लगता है।
गोरी रंगत के लिए मजीठ, हल्दी, चिरौंजी का पाउडर लें इसमें थोड़ा सा शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का रंग निखर जाएगा।
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के सूखे छिलकों को पीस कर पाउडर बना लें। फिर उसमें ब्राउन शुगर और रोज वॉटर मिक्स करें। इससे चेहरे पर गोलाई में स्क्रब करें और फिर पानी से मुंह चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपकी डेड स्किन हटेगी, चेहरा साफ बनेगा और स्किन ग्लो करेगी।
How to Make Skin Beautiful With Home Remedies
Read Also : How To Take Care Of Skin In Winter सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करे
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि वह…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Gram Luxury Tent: दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक, आध्यात्मिक आयोजन…
Manipur New Governor: मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया कि…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाजनक, सुगम एवं…
Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। सनी…