How To Make Skin Beautiful
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
How To Make Skin Beautiful इस चुभती और त्वचा को जलाने वाली गर्मी में धूप से त्वचा को नुकसान होता है। अगर आप गर्मी के मौसम में अपने चेहरे को साफ रखना चाहते हैं और चाहते है की आपका चेहरा खिलाखिलाता रहे। तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपकी त्वचा को हेल्दी रखने में आपकी मदद करेंगे।
नींबू का रस का इस्तेमाल
नींबू में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है और विटामिन-सी आपके चेहरे पर फौरन ग्लो लाने में आपकी मदद करता है। नींबू के रस को सीधे स्किन पर लगाने की जगह इसे बेसन या फिर एलोवेरा में मिला लेना चाहिए।
दही का प्रयोग (How To Make Skin Beautiful)
दही भी स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद है। यह न सिर्फ त्वचा को ज़रूरी नमी प्रदान करती है। बल्कि गंदगी को
साफ करने का काम भी करती है। दही में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे चहरे पर सीधा ही लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर रौनक आएगी और साथ ही टैनिंग भी दूर होगी।
टमाटर का रस का प्रयोग (How To Make Skin Beautiful)
टमाटर के रस में भी बहुत जरुरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो त्वचा को अंदर से साफ करने में सहायक हैं। इसके लिए आप बेसन में टमाटर के रस को मिलाकर अपने फेस पैक तैयार कर सकते हैं। या फिर इसे सीधे त्वचा पर भी लगाया जा सकता है। इससे चेहरे साफ और खिलाखिला दिखने लगेगा।
नारियल तेल का इस्तेमाल
त्वचा के लिए नारियल तेल बहुत ही लाभ कारी है। इससे आपकी फटी हुई त्वचा को भी लाभ मिलेगा। आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा। इसे आप मेकअप हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।