Categories: Live Update

How To Open Body Veins इन उपायों से खोलें शरीर की दबी नसें

इंडिया न्यूज :

How To Open Body Veins : शरीर के किसी हिस्से पर अधिक दबाव बनने के कारण उस हिस्से की नस दब जाती है। दरअसल जब हमारे शरीर के किसी अंग की नस दब जाती है तो किसी भी व्यक्ति के लिए चलना-फिरना, उठना बैठना तक मुश्किल हो जाता है। आलम ये है कि कई व्यक्ति तो इतने परेशान हो जाते हैं कि उन्हें बिस्तर पर लेटने की नौबत आ जाती है।

इसमें मुख्यत: प्रभावित हिस्से में गठिया होना, खराब मुद्रा में बैठना, खड़े होना या चलना, खेल के दौरान चोट लगना और मोटापा शामिल है। दबी हुई नसें आमतौर पर क्षतिग्रस्त तंत्रिका के कारण होती हैं और इसके लक्षणों में दर्द, सुन्नता और कमजोरी शामिल है। आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं, जो दबी हुई नस को खोलने का काम करते हैं।

आराम जरूरी (How To Open Body Veins)

नींद एक तंत्रिका के आराम के लिए आवश्यक है। नींद के दौरान शरीर खुद की मरम्मत करता है। इसलिए अधिक समय सोने से लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। कई मामलों में अतिरिक्त नींद लेने से दबी हुई नस की तंत्रिका अपने आप ठीक हो सकती है।

कंप्यूटर की सेटिंग (How To Open Body Veins)

आफिस में काम करने वालों को यह समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में एगोर्नोमिक माउस और कीबोर्ड का उपयोग करने से हाथों और कलाई में दबाव को कम करने में मदद मिलती है। कंप्यूटर मॉनिटर को आंख के स्तर तक उठाने से गर्दन के दर्द और पाठ गर्दन के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।

पोश्चर में सुधार करें (How To Open Body Veins)

कई बार खराब पोश्चर के कारण भी नस दब सकती है। इसमें लंबे समय तक गलत मुद्रा में बैठना या खड़े रहना शामिल है। इससे रीढ़ और मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस स्थिति में बैठने के दौरान कुशन, एडजस्टेबल चेयर और नेक रेस्ट का उपयोग करने से आराम मिलता है और दबाव को कम करने में मदद मिलती है।

पान वाला चूना (How To Open Body Veins)

दबी हुई नस को खोलने के लिए पान वाला चूना लें। लेकिन चूना सेंट वाला न हों। इस चूने को पानी, दही, लस्सी या जूस में से किसी के साथ भी ले सकते हैं।

आपको एक दिन में एक गेहूं के दाने के बराबर चूना लेना है। इस बात का ध्यान रखें कि सुबह- सुबह खाली पेट इस नुस्खे को आजमाएं, जो आपकी दबी हुई नस को खोलने का काम करेगा।

सिंगार का पौधा (How To Open Body Veins)

हार सिंगार का पौधा जिसके पत्ते को पारिजात भी कहा जाता है। इन पत्तों को पानी में उबाल कर कुछ दिनों तक सेवन करने से दबी हुई नस को खोलने में मदद मिलती है। आप दिन में चार या पांच पत्ते ही पानी में उबालकर लें और हां,

इन पत्तों को अच्छी तरह से पानी में उबालना है। सुबह के वक्त ये नुस्खा आजमाना है और जितना पानी आप रखें उसके उबालने के बाद जब पानी आधा रह जाए तब खाली पेट इसे चाय की तरह पी लें।

स्ट्रेचिंग और योग (How To Open Body Veins)

हल्की स्ट्रेचिंग और योग से प्रभावित हिस्से में तनाव और दबाव को दूर करने में मदद मिल सकती है। यह जरूरी है कि बहुत ताकत लगाकर न खींचे, क्योंकि इससे लक्षण और भी बदतर हो सकते हैं।

मसाज (How To Open Body Veins)

मालिश करने से शारीरिक दर्द और तनाव को कम करने में मदद मिलती है। प्रभावित क्षेत्र के चारों ओर हल्के दबाव से मालिश करने से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है और शरीर की पूरी मालिश मांसपेशियों को आराम देने में मदद कर सकती है।

डीप टिश्यू मसाज एक अच्छा आइडिया नहीं हो सकता है क्योंकि अतिरिक्त दबाव के कारण लक्षण और खराब हो सकते हैं।

(How To Open Body Veins)

Read Also :Benefits Of Green Chili रोज खाएं एक हरी मिर्च, बीमारियों से रहें दूर

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

पटना विश्विद्यालय को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात, मिलेगी 100 करोड़ रुपये की राशि, PU का बदलेगा भविष्य

India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…

49 minutes ago

महाकुंभ को लेकर अफसरों को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम, अब 30 दिसंबर तक पूरे करने होंगे काम

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…

1 hour ago

युवाओं के लिए दिल्ली BJP का बड़ा दांव,10 हजार लोगों को नौकरी देने का है संकल्प

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…

2 hours ago

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,’दिल्लीवालों का हक नहीं छीनने देंगे’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…

3 hours ago