इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):मंकीपॉक्स के देश में चार मामले आ चुके है,धीरे धीरे इसकी चर्चा आम लोगो तक में हो रही है,इसको लेकर लोगो की बीच कई तरफ के भ्रम है,जिसमे सबसे ज्यादा इस से बचाव को लेकर है,तो आइये जानते है आप खुद को इस से कैसे बचा सकते है.

अब तक हमारे देश में धारणा थी की मंकीपॉक्स देश में उन ही लोगो को हो रहा है जो विदेशो की यात्रा करके आ रहे है,पहले तीन मामले जो केरल में आए यह तीनो लोग यूएई और थाईलैंड की यात्रा करके आए थे लेकिन रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक मामला सामना आया उस व्यक्ति का कोई यात्रा इतिहास नहीं था,इसने आम लोगो में इसको लेकर चिंता बढ़ा दी है.

इस से बचाव को लेकर आप निम्न उपाय कर सकते है-

1.जिनमे यह होने की संभावना है और इसके लक्षण जिनमे दिख रहे है उनके सम्पर्क में आने से बचे.

2.जिन भी लोगो में लक्षण दिख रहे है,उनके साथ रहने वाले लोगो को आइसोलेट रहने के लिए कहे,साथ ही अपनी स्किन को कवर करने के लिए भी कहे.

3.अगर सर्दी जुखाम के लक्षण दिख रहे है तो मास्क पहन कर रखे,लोगो से स्किन संपर्क से बचे.

4.अपने हाथो को नियमित रूप से साबुन और सैनिटाइजर से धोते रहे.

5.किसी भी तरफ के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह ले.

मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है व्यक्ति से व्यक्ति में और जानवरों से व्यक्ति में सम्पर्क से फैलता है,इसके लक्षण है,सर्दी,जुकाम,बुखार और स्किन में चिकनपॉक्स जैसे छोटे-छोटे घाव होना.