How To Reduce Burning Of Tongue कई बार जीभ में जलन होने लगती है। आप कुछ भी क्यों न खाएं, जीभ के पास कुछ गया कि जीभ में जलन शुरू होने लगती है। कई बार अचानक कुछ गर्म चीजें मुंह के अंदर लिया, तो इससे भी जीभ में जलने जैसा अहसास होता है। इससे छाले पड़ जाते हैं।
मेडिकल न्यूज की खबर के मुताबिक जीभ में जलन अचानक गर्म खाने से भी हो सकती है और बर्निंग माउथ सिंड्रोम के कारण भी हो सकती है। इन दोनों स्थितियों में ऐसा ही लगता है कि जैसे गर्म पानी मुंह के अंदर चला गया है। कई बार हम भूख में जल्दी-जल्दी गर्म खाना खा लेते हैं, जिससे हमारी ज़ुबान जल जाती है।
(How To Reduce Burning Of Tongue)
कई बार अनजाने में गर्म चाय या कॉफी का सेवन करने से भी हमारी जीभ जल जाती है जिसकी वजह से जीभ पर छाले आ जाते हैं। जीभ में जलन के कारण सिर्फ जीभ ही प्रभावित नहीं होती बल्कि मुंह का उपरी या निचला हिस्सा, गालों के अंदर का हिस्सा और मसूड़ें और यहां तक कि होंठ भी प्रभावित हो सकता है।
कई बार गर्म पानी या गर्म खाना खाने की वजह से जीभ जल जाती है। यह सामान्य कारण है लेकिन बर्निंग माउथ सिंड्रोम कुछ अन्य वजहों से हो सकता है। एलर्जी, एंजाइटी, डिप्रेशन, ड्राई माउथ, जियोग्राभिक टंग, इंफेक्शन आदि की वजह से भी जीभ जल सकती है।
चाहे गर्म चीजों को मुंह में लेने से अचानक जीभ जल गई हो या बीएमएस हो, दोनों स्थितियों में मुंह में बर्फ रखने से तुरंत आराम मिलता है। आप जीभ पर बर्फ को रखकर उसे चूस सकते हैं इससे आपका मुंह हाइड्रेट रहता है।
आप चाहें, तो आइसक्रीम भी ले सकते हैं, इससे आपको राहत मिलेगी। आइसक्रीम जीभ की सूजन को कम करेगी और जीभ को आराम देगी। आप ठंडा-ठंडा जूस या ठंडा पानी भी पी सकते हैं।
जब जीभ जल गई हो, तो एसिडिक चीजें, जैसे टमाटर, नींबू, सोडा, साइट्रस जूस आदि से बचें। इसके अलावा अल्कोहल से तो बिल्कुल दूर रहें। मसालेदार चीजें भी जीभ में जलन को और बढ़ा सकती हैं।
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सूजन को कम करने में बहुत मददगार होते हैं, इससे जीभ की जलन में तुरंत आराम मिलता है। जल्द छालों से निजात पाने के लिए इसे दो-तीन बार इसी तरह मुंह में रखें।
जीभ में जलन को कम करने के लिए दही बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया सूजन को कम करने में मदद करते हैं। जीभ जलने के तुरंत बाद एक चम्मच दही खाएं। एक चम्मच दही लें और इसे निगलने से पहले कुछ मिनटों के लिए अपनी जीभ पर रखें आपको आराम मिलेगा।
पुदीना भी जीभ में जलन को तुरंत आराम पहुंचाता है। इसमें मेन्थॉल के गुण होते हैं जो जलन वाले हिस्से को सुन्न कर देते हैं जिससे दर्द कम होता है। पुदीने में मौजूद जीवाणुरोधी गुण स्किन को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं।
(How To Reduce Burning Of Tongue)
Read Also : How To Take Care Of Skin In Winter सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करे
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर रोड पर…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को बिहार का…
Saudi Arabia Taliban Political Relations: सऊदी सरकार ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस ने फेक वीजा बनाने वाले सिंडिकेट का खुलासा…
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि वह…