How to Remove Rust on Shower Knob
शॉवर नॉब पर लगी जंग को हटाने के तरीकें
इंडिया न्यूज ।
How to Remove Rust on Shower Knob किसी चीज पर लगातार पानी पड़ने की वजह से जंग लगना शुरू हो जाता है । ऐसा ही हाल है बाथरुम में लगे शॉवर नॉब । बाथरूम में लगे जिस शावर से आप नहाते हो उसमें कुछ समय पश्चात जंग लगनी शुरू हो जाती है । इसका प्रमुख कारण है नल, शावर नाब का लगातार पानी के संपर्क में रहना । जिसके चलते कुछ समय पश्चात बेहद गंदे लगने शुरू हो जाते है । कई बार जंग इतना लग जाता है की उसको साफ करना मुश्किल हो जाता है। जिसके चलते आए दिन घर के नल व शॉवर नॉब बदलने ही पड़ते है । आज हम कुछ ऐसे महत्वपूर्ण तरीकें बताएंगे जिसकी वजह से आप पुराने से पुराना जंग साफ कर सकोगे । इनके प्रयोग के बाद आपको शावर नाब बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
शॉवर नॉब से जंग को हटाने के लिए सबसे पहले आपको बेकिंग सोडा, नमक, चूना, सिरका, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, क्लीनिंग ब्रश या स्क्रब व ग्लव्स आदि चीजों की आवश्यकता हो सकती है । इसलिए इसे पहले ही इकट्ठा करके रख लें
घर की सफाई से लेकर अन्य कई मुश्किल कामों को आसान बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना एक बेहतर तरीका है । इसलिए शॉवर नॉब पर लगी जंग को कुछ ही देर में हटाने के लिए भी ये एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके प्रयोग से अन्य चीजों पर लगी जंग को भी आप आसानी से निकाल सकती हैं।
सबसे पहले एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा को किसी बर्तन में डालें।
अब इसमें एक से दो चम्मच नींबू का रस डालकर एक गाढ़ा लेप तैयार कर लें।
अब इस लेप को जंग लगे हिस्से में लगाकर लगभग 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए।
20 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करने के बाद फ्रेश पानी से साफ कर लीजिए। आप देखेंगे कि शॉवर नॉब पहले जैसा चमक रहा है।
नींबू का रस नमक के क्रिस्टल को सक्रिय करता है और जंग को नरम और उसे हटाने में आसान बनाता है और लाइम जंग हो जड़ से हटाने का काम करता है। इसलिए इन तीनों का मिश्रण शॉवर नॉब पर लगी जंग को हटाने के लिए बेस्ट माना जाता है। इनके उपयोग से जिद्दी से जिद्दी जंग चंद मिनटों में आसानी से गायब हो सकता है।
जंग लगी जगह पर नींबू के रस का अच्छे से छिड़काव कर दें।
इसी स्थान पर थोड़ा नमक छिड़के और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए।
कुछ देर बाद लाइम यानि चूना को जंग वाली जगह डालकर एक मोटी परत बना लें और एक से दो घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए।
इसके बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ करते हुए नींबू,लाइम व नमक को अच्छे से साफ कर लें। आप देखेंगे कि शॉवर नॉब के ऊपर जंग मौजूद नहीं है।
किसी भी चीज पर लगे दाग व जंग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। शॉवर नॉब पर लगी जंग को हटाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इस प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते समय हमेशा सावधानी बरतें । इससे त्वचा में जलन होने की समस्या हो सकती है । इसलिए ग्लव्स का प्रयोग करें
सबसे पहले हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड और दो चम्मच नींबू का रस का एक स्प्रे तैयार कर लें।
स्प्रे तैयार करने के बाद जंग वाली जगह अच्छे पर छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
कुछ देर बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें।
शॉवर नॉब पर लगे जंग को हटाने के लिए आप अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जैसे-सिरका,नींबू का रस व गुनगुने पानी के प्रयोग से आप जंग हटा सकते है । वहीं सैंड पेपर की मदद से भी आप जंग को आसानी से हटा सकती हैं।
How to Remove Rust on Shower Knob
Read More:Be Careful While Ordering Medicines Online आनलाइन दवाएं मंगाते समय बरतेें सावधानी
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…