How To Take Care Oily Hair जैसा की आप हम सब जानते हैं की कुदरत की महा देन इस मानव जीवन में हमारे शरीर की बनावट को अहम माना गया हैं , वहीं इस बनावट को और खूबसूरत बनाने के लिए हमारे (बालो) को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं। हम अपने शरीर के लिए क्या कुछ नहीं करते, अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छा रहन सहन, उत्तम भोजन, एक्सरसाइज इत्यादि का भी ध्यान रखते हैं।
वही आज कल की इस भागमभाग के चलते हम अपने बालो का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते जबकी हमारे बाल हमारी खूबसूरती को और बढ़ावा देते हैं।
हम आप की समस्या को समझते हैं और यदि आप ऑयली बालो की समस्या से ग्रस्थ हैं तो इसका समाधान भी हैं, परंतु इस समाधान को भली प्रकार समझने के लिए इस ऑयली बालो के कारणों को समझना भी अतिआवश्यक हैं।
Oily Hair Kya Hote Hain (How To Take Care Oily Hair)
पहले जानते हैं ऑयली बाल क्या होते हैं। हमारे सिर पर एक त्वचा होती है जिसे स्कैल्प कहते हैं जिसके जरिए हमारे सिर पर बाल उगते हैं।
यह हमारे खान पान व जीवन स्टाइल पर भी निर्भर करता है कि हमारी सिर की त्वचा यानी स्कैल्प कैसी होगी और उसी पर बाल केसे होंगे।
बालो के विशेषज्ञयो की माने तो यदी आप की सिर की त्वचा पर ओवरएक्टिव सीबेशस ग्लैंड का होना पाया गया हैं तो वह अत्याधिक सीबेम का उत्पाद करती हैं जिसकी वजह से आप के बाल ऑयली और चिपके नजर आते हैं।
अब बात करते हैं ऑयली बालो के घरेलू उपचार क्या हैं (how to take care oily hair)
आयली बालों की कैसे करें देखभाल (how to take care oily hair)
इसके अलावा बाहर के साफ सफाई के साथ साथ अंदर से भी अपने आप को पोषित रखे अधिक से अधिक पानी पिए और पोषक आहार का सेवन करे।