होम / How to Track Cyclone

How to Track Cyclone

India News Editor • LAST UPDATED : September 25, 2021, 2:02 pm IST

How to Track Cyclone : भारत में पिछले कुछ वर्षों में चक्रवाती तूफानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि इस साल 2021 का पहला चक्रवाती तूफान 16 मई को आया था जो गुजरात के तट से टकरया था। इसके बाद कई तूफान आ चुके हैं।

कुछ समय पहले ही तोहते तूफान ने भारी तबाही मचाई थी। वहीं अब फिर से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान गुलाब का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके कारण आज रविवार शाम को बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। वही तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार भी बढ़ गई है। आइए यहां हम जानते हैं कि किसी भी तूफान को आप कैसे ट्रैक कर सकते हो-

किसी भी तूफान को मौसम विज्ञान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mousam.imd.gov.in पर ट्रैक किया जा सकता है। इस वेबसाइट को Ministry of Earth Science द्वारा विकसित किया गया है, जिस पर तूफान को ट्रैक किया जा सकता है। इसे ट्रैक करने के लिए आपको mousam.imd.gov.in की वेबसाइट पर जाकर cyclone के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Track cyclone का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप इसकी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read : Bay of Bengal में तैयार हो रहा चक्रवाती Cyclone Gulab, जानिए कितनी होगी रफ्तार

How to Check Cyclone Status

तूफान के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आप www.hurricanezone.net का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वेबसाइट के होमपेज पर संबंधित तूफान के बारे में लगभग सभी जानकारी मिल रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप तूफान के आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।

Connect With Us: Twitter facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.