इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

How To Update Date of Birth In PF Account Online: एक नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उसका PF अकाउंट उसकी सेविंग्स का अच्छा साधन हो सकता है परंतु एक मामूली सी गलती आपको बहुत महंगी पड़ सकती है। अक्सर EPF के साथ ऐसा ही होता है। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोगों के जन्म की तारीख PF रिकॉर्ड्स में गलत दर्ज होती है। अगर ऐसा है तो आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी किसी भी स्थिति में आप EPF का पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि EPFO में दर्ज रिकॉर्ड पूरी तरह सही हो और समय-समय पर इसे अपडेट करते रहें।

ये दस्तावेज है जरूरी (How To Update Date of Birth In PF Account Online)

  • स्कूल या शिक्षा संबंधित सर्टिफिकेट।
  • रजिस्ट्रार बर्थ सर्टिफिकेट।
  • पासपोर्ट
  • केंद्र या राज्य सरकार के सर्विस रिकॉर्ड्स पर आधारित सर्टिफिकेट।
  • ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC कार्ड।
  • मेंबर की जांच कर सिविल सर्जन का मेडिकल सर्टिफिकेट।

ऐसे बदलें जन्म तिथि (How To Update Date of Birth In PF Account Online)

अगर EPF रिकॉर्ड्स में आपकी जन्म की तारीख गलत है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब इसे घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं EPF रिकॉर्ड में बर्थ डेट को कैसे अपडेट किया जा सकता है।

  • सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना UAN नंबर डालना होगा। फिर पासवर्ड और कैप्चा कोड भी डालना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Manage टैब पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Modify Basic Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको कुछ विकल्प दिए जाएंगे उसमें आपको अपना नाम और अपनी सही जन्म तिथि एंटर करनी होगी।
  • फिर नीचे दिए गए कॉलम में आपको टिक करना होगा जिसमें I hereby consent to provide my Aadhaar Number, Biometric and/or One Time Pin (OTP) data for Aadhaar based authentication for the purpose of establishing my identity and seeding it with UAN लिखा होगा।
  • फिर Update बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद आपकी यह जानकारी आपके एंप्लॉयर के पास अप्रूव होने के पास जाएगा।
  • जब आपका एंप्लॉयर इसे अप्रूव कर देगा तो आपकी डेट ऑफ बर्थ PF रिकॉर्ड में चेंज हो जाएगी।

Also Read : What Became Expensive on the New Year कर्मशियल गैस सिलेंडर पर राहत, इनका होगा आपकी जेब पर सीधा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube