Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या को लेकर उनकी दोस्त सोनिया सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस मामले में उन्होंने बताया कि आत्महत्या से एक रात पहले ही तुनिषा ने उनसे बात की थी। सोनिया सिंह ने इसके साथ ही बताया कि तुनिषा और शीज़ान खान के बीच रिश्ते कैसे शुरू हुए और कैसे उसमें दरार शुरू हुई। इसके अलावा दोनों के परिवार को लेकर भी तुनिषा की फ्रेंड सोनिया सिंह के कईं खुलासे किए हैं।
जानकारी के अनुसार, सोनिया सिंह ने एक इंटरव्यू से खास बातचीत के दौरान कहा, “शिज़ान के साथ रिलेशनशिप में आने पर तुनिषा सातवें आसमान पर थी, जबकि शीज़ान को तुनिषा से स्पेस चाहिए था। शीज़ान ने कहा था कि वो 24 घंटे रिलेनशिप और प्यार मोहब्बत की बातें नहीं कर सकता। इसके बाद दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और तुनीषा ने भी शीज़ान से दूरी बना ली थी।” सोनिया ने साथ ही दावा किया कि “इससे खुद शिज़ान भी परेशान हो गया था, लेकिन शीज़ान को परेशान करने में तुनिषा को मजा आ रहा था।” उन्होंने कहा, “स्पेस देने की बात पर तुनिषा शीज़ान को सबक सिखाना चाहती थी।”
सोनिया सिंह ने बताया, “शिज़ान ने हिन्दू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाज से शादी का वादा किया था। तुनिषा को डर था कि उसकी मां मुस्लिम लड़के से रिश्ता स्वीकार नहीं करेंगी, लेकिन मां ने सपोर्ट किया था।”
वहीं, तुनिषा और शीज़ान के बीच रिश्ते कैसे शुरू हुए? इस सवाल पर सोनिया बताती हैं कि तुनिषा एक बार लद्दाख से वापस लौटने पर सबसे पहले मुझे बताया था कि शीज़ान से प्यार हो गया है। सोनिया कहती हैं, “तुनिषा ने मुझे बताया था कि कैसे लद्दाख में शूटिंग की दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते वो बेहोश हो गई थी, तब शीज़ान उसे अपनी बाहों में उठाकर अस्पताल ले गया था। तब शीज़ान का केयरिंग नेचर देखकर तुनिषा को उससे प्यार हो गया था।”
सोनिया ने आगे कहा, “तुनिषा शीज़ान की बहन को अप्पी और मां को अम्मी बुलाती थी। दोनों परिवार में भी आपस में प्यार था।” वहीं, इस मामले में उछाले जा रहे धार्मिक एंगल को लेकर सवाल पर सोनिया कहती हैं, “तुनिषा ने कभी धर्म को लेकर परेशानी नहीं बताई। हम पंजाबी में बात करते थे, लेकिन हाल के दिनों में वह उर्दू अल्फाज़ों का इस्तेमाल ज्यादा करने लगी थी और पूछने पर शर्मा जाती थी।” सोनिया बताती हैं कि तुनिषा शीज़ान के साथ बहुत खुश थी और हमेशा ही शीज़ान की हीरो वाली इमेज बताती रहती थी।
सोनिया सिंह ने इसके साथ ही बताया कि “तुनिषा की मां उसे बहुत कॉल करती थीं। हम कहीं बाहर होते और अगर तुनिषा कॉल रिसीव नहीं करती थी, तो हम सबको कॉल करती थीं।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तुनिषा के पैसों का सारा कंट्रोल उसकी मां के हाथ में ही था।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…