इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर एक्शन-थ्रिलर विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता दें इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड किरदार में हैं। विक्रम वेधा के मच अवेटेड ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म आर मधावन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है फिल्म में दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स के होने की वजह से फैंस के दिलों में उम्मीदें जाग गई है।
ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
विक्रम वेधा फिल्म का 2 मिनट 50 सेकंड लंबा ट्रेलर पुलिस आॅफिसर विक्रम और गैंस्टर वेधा के ऊपर आधारित है। विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री की तरफ ले लिखी और डायरेक्ट की गई एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) की कहानी है। इस फिल्म की कहानी विक्रम और बेताल की कहानी से प्रेरित हैं।
बता दें कि फिल्म में ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिलीज कर दिया गया था। इस फोटो में एक्टर धमाकेदार लुक में नजर आ रहे हैं। विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज के सहयोग से बनाई जा रही है। विक्रम वेधा 30 सितंबर, 2022 को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : नम्रता मल्ला ने बिकिनी पहन दिखाए बोल्ड डांस मूव्स, वीडियो देख छूटे फैंस के पसीने
ये भी पढ़े : बॉबी देओल नए प्रोजेक्ट ‘श्लोक- द देसी शरलॉक’ में आएंगे नजर, निर्माता ने शेयर की पोस्ट
ये भी पढ़े : ‘गॉडफादर’ से नयनतारा का लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज
ये भी पढ़े : फिल्म गुडबॉय का ट्रेलर हुआ रिलीज, फुल फैमिली एंटरटेनर मूड में नजर आए अमिताभ बच्चन-नीना गुप्ता
ये भी पढ़े : तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बबली बाउंसर’ का ट्रेलर आउट, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज