होम / ‘Krrish 4’ में Hrithik Roshan बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू!

‘Krrish 4’ में Hrithik Roshan बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू!

Prachi • LAST UPDATED : October 27, 2021, 6:52 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कृष 4 (Krrish 4) को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। फैंस हमेशा से ही ऋतिक की फिल्मों को देखने के लिए उत्सुरक रहते हैं। हर किसी को एक्टर की कृष 4 का इंतजार बेसब्री से है। हालांकि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अब इस फिल्म का इंतजार करने का एक और कारण है।

राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने सुपरहीरों फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट के बार में जानकारी दी है। ऋतिक के फैंस उन्हें फिल्म के साउंड ट्रैक के लिए गाना गाते हुए देख सकते हैं। एक इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि उनकी फिल्म में संगीत एक बड़ी भूमिका निभाएगा। हालांकि वो मानते हैं उन्हें अभी उसी पर काम शुरू करना है। लेकिन स्क्रिप्ट लॉक होने के बाद वो ऐसा करेंगे। म्यूजिक और साउड के अनुसार कि मैं कृष 4 का कंपोजिशन करना चाहता हूं।

Hrithik Roshan ने कृष के 15 साल होने के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया

उन्होंने म्यूजिक और साउड डिजाइन के टेक्निकल पार्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बेटा और मुख्य किरदार यानी ऋतिक रोशन ज्यादा हिस्सा गाएंगे। रोशन ने आगे कहा कि उनका गाया एक गाना तो जरूर होगा। लॉकडाउन के समय में अपने पियानो स्किल्स को दिखाते हुए Hrithik Roshan ने जिंदगी मिलेगी न दोबारा से सेनोरिटा और काइट्स से द काइट्स इन स्काई जैसी गानों को अपनी आवाज दी है।

वहीं ऋतिक ने कृष के 15 साल होने के खास मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, पास्ट हो चुका, अब देखते हैं भविष्य में क्या है। साथ ही बताया कि अभी कृष 4 पर काम चल रहा है। बता दें कि साल 2006 में ऋतिक रोशन की कृष रिलीज हुई थी। इससे पहले 2003 में साइंस फिक्शन फिल्म कोई मिल गया रिलीज हुई थी।

Read More: Saif Ali Khan के बेटे नहीं बन सकते उनकी संपत्ति के वारिस, आखिर क्या है वजह!

Connect With Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.