इंडिया न्यूज़, मध्य प्रदेश।
Husband commits suicide due to dispute with wife बीटेक (B.Tech) करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे युवक ने पत्नी को मैसेज भेजकर और सुसाइड (Suicide) कर लिया। युवक की बेरोजगारी को लेकर पति और पत्नी में आपसी विवाद हुआ था। अभी शादी को सिर्फ दो ही साल हुए थे। युवक की पत्नी वनरक्षक के पद (forest guard) पर तैनात है। दोनों तलाक के लिए भी आवेदन कर चुके थे ।बताया जा रहा है कि जब युवक की पत्नी घर पर नहीं थी, उसी दौरान उसने पत्नी को मैसेज भेजकर आत्महत्या कर ली।
(Husband commits suicide due to dispute with wife : ‘I am going to marry someone else)
मृतक ने आत्महत्या (committing suicide) करने से पहले अपनी पत्नी को वॉट्सएप पर मैसेज किया था। मृतक ने इस मैसेज में लिखा, ‘मैं जा रहा हूं. तुम अच्छे से रहना। किसी नौकरी वाले व्यक्ति से दूसरी शादी कर लेना।’ सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read : Tamil Nadu Trip : दोस्तों संग घूमने निकली जाह्नवी कपूर, शेयर की अपनी फोटो
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube