Husband set Fire to Wife’s Sorrow in Agra
इंडिया न्यूज, आगरा :
Husband set Fire to Wife’s Sorrow in Agra : किसी बात से नाराज होकर माायके गई पत्नी दोबारा नहीं लौटी तो पति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। एक मिनट का वीडियो बनाकर कहा कि एक बार सूरत को दिखा जा कहकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। युवक को जलता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। युवक के परिजनों ने पत्नी, सास, सुसर व साले पर उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करया।
नाराज पत्नी चली गई मायके Husband set Fire to Wife’s Sorrow in Agra
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नरायच के ज्वाला नगर का है। यहां के प्रेम गोपाल की पत्नी मनीषा किसी बात से नाराज होकर मायके चली गई। इसके बाद से प्रेम गोपाल परेशान रहने लगा। प्रेम गोपाल ने मंगलवार रात को अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। प्रेम गोपाल को जलता देख परिवार में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलस गया।
पत्नी को करता बहुत अधिक प्यार
घटना के बाद प्रेम गोपाल का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह कह रहा है कि वह पत्नी मनीषा से बहुत प्यार करता है, लेकिन उसने उसके प्यार की कद्र नहीं की। एक बार सूरत को दिखा जा। प्रेम गोपाल के परिजनों ने पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Also Read : Weather Update Himachal प्रदेश में फिर बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Connect With Us : Twitter Facebook