India News (इंडिया न्यूज), jaya kishori :मशहूर महिला कथावाचक जया किशोरी मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन्हें उनके एक बैग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वह जिस बैग ‘डायर बुक टोट’ का इस्तेमाल करती हैं उसकी कीमत 2 लाख रुपये है। इतना ही नहीं ट्रोलर्स ने यह भी दावा किया है कि यह बैग गाय के चमड़े से बना है। अब सोशल मीडिया ट्रोल्स को लेकर इस मामले पर जया किशोरी ने अपनी राय रखी है। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोल्स को बेबाकी से जवाब दिया है।

जया किशोरी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया। जया किशोरी ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में जिस तरह की बातें फैलाई गई हैं वह पूरी तरह से गलत और भ्रामक हैं, सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है। इस बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि वह कब से इस बैग का इस्तेमाल कर रही हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह ‘डायर बुक टोट’ कंपनी का बैग लिए नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि यह बैग गाय की खाल से बना है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये तक है।

जया किशोरी ने दिया जवाब

प्रसिद्ध महिला कथावाचक जया किशोरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी चमड़ा नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब है कि आप अपनी इच्छा के अनुसार इसे बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं… मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें…”

महिला कथावाचक जया किशोरी ने अपने बैग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कहा कि यह बैग मेरे पास कई सालों से है। मैंने इसे नया नहीं खरीदा है। जया किशोरी ने आगे कहा कि यह किसी का एजेंडा हो सकता है या पब्लिसिटी स्टंट, मैंने खुद कई बार फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमें यह बैग भी मेरे साथ रहा है लेकिन आज तक इस तरह का कोई सवाल नहीं उठाया गया। आज अचानक मेरे बैग को लेकर ऐसी बातें उठना और उस पर बार-बार जोर देना, ये बातें कुछ हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहूंगी कि मैं कुछ भी गलत नहीं करूंगी, मैं इसकी गारंटी देती हूं।

Netanyahu ने दी चूहे की मौत तो लाल आखें निकालकर खड़ा हो गया ‘नया शैतान’, नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह को मिला नया चीफ

Diljit Dosanjh के दिल्ली कॉन्सर्ट के बाद कचरे के ढेर में बदल गया स्टेडियम, ऐसी हालत देख भड़क गए खिलाड़ी