Live Update

I.N.D.I.A Alliance: इंडिया अलायंस की बैठक स्थगित, इस दिन जुटेंगे विपक्ष

India News(इंडिया न्यूज), I.N.D.I.A Alliance: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद इंडिया अलांयस की बैठक होनी थी। जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी। जिसकी तारीख बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दिया गया है। सीएम ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के बीच चल नाराजगी के बीच में इस बात की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने दी है।

  • तमिलनाडु में आया मिचौंग तूफान
  • नीतीश कुमार की ओर से तबीयत ठीक नहीं

सभी नेताओं का अलग कारण

बता दें कि इस बैठक में शामिल होने से कई नेताओं ने मना कर दिया था। जिसमें बिहार सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं के नाम शामिल थें। जिसकी वजह से इसे स्थगित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु में आए मिचौंग तूफान के कारण बैठक में शामिल ना होने की बात कही थी। वहीं नीतीश कुमार की ओर से तबीयत ना ठीक होने के बारे में बताया गया था। इनके अलावा सीएम बनर्जी घर में शादी कार्यक्रम की वजह से शामिल ना हो पा रही थीं।

कांग्रेस को मिली हार

चुनाव के नतीजे के बाद कांग्रेस पार्टी में भी हलचल बढ़ गई है। पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को चार राज्यों में मुंह की खानी पड़ी है। 90 में से 75 सीटों का दावा कर रही कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में महज 35 सीटें मिली। वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इंडिया अलायंस की पिछली बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने की थी। जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थें।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

30 minutes ago

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

55 minutes ago