देश के चर्चित IAS में से एक टीना डाबी किसी ना किसी बात को सेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन टीना अपने सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती ही हैं। बता दे टीने ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसे देखने के बाद लोग टीना की खूब तारीफ कर रहे हैं।
टीना ने अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर शेयर की रील
दरअसल टीना ने अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर एक रील बनाई है जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें टीना ने इस वीडियो को एक सलून में बनाया है जिसमें देखा जा सकता है कि टीना के बालों को सेट किया जी रहा है । बता दें कमेंटस में टीना के एक फैंस ने लिखा “किसी के अभाव मे जिए ना किसी के प्रभाव मे जिए जिंदगी है अपनी अपने स्वभाव में जिए जय हिन्द मैडम जी”।
वीडियो देखने के लिए यहां click करें
https://www.instagram.com/reel/Cdus8kNjzST/?utm_source=ig_web_copy_link
शादी को लेकर सुर्खियों में थी टीना
बता दें हाल ही में टीना अपने शादी को लेकर सुर्खियों में थी दरअसल टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है गौरतलब है आईएएस बनने के बाद टीना डाबी यूपीएससी 2015 के सैकंड टॉपर अतहर आमिर खान को मंसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दिल दे बैठीं। फिर साल 2018 में दोनों ने लव मैरिज की, मगर यह प्रेम विवाह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। 2020 में दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तलाक ले लिया। इसके बाद अतहर आमिर खान राजस्थान कैडर छोड़कर अपने ही स्टेट जम्मू कश्मीर चले गए। तलाक के बाद टीना और अतहर को लेकर खूब बाते बनाई गई हालाकि तलाक का असल वजह किसी को नही मालूम।
ये भी पढ़े – Asia cup 2022 IND VS HK: हॉन्ग कॉन्ग के इस खिलाड़ी ने महफिल में लगाए चार चांद घुटने पर बैठ कर किया ये कमाल