इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज, (IB recruitment 2022 ) : गृह मंत्रालय के तहत एक प्रमुख आंतरिक सुरक्षा एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी-1 / कार्यकारी,एसीआईओ-2/कार्यकारी,जेआईओ-1 / कार्यकारी,जेआईओ-2/कार्यकारी,हलवाई-सह-कुक,कार्यवाहक आदि 776 विभिन्न पदों पर भर्ती होगी । जो भी इनके लिए आवेदन करना चाहते हैं अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इन पदों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु 56 वर्ष हैं । आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में गेट स्कोर और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शामिल होगा ।

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आज 7 जुलाई 2022 को जारी किया गया है । इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी । वहीं उम्मीदवार इसके लिए आॅनलाइन आवेदन अगस्त तक कर सकेंगे ।

आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल रखी गई है । वहीं इस भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।

पदानुसार यह होगी सैलरी

सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट सेट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-1/ एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-बी) के पद पर 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी । असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2 के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट ) के पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, हलवाई कम कुक के पद पर 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक, केयरटेकर के पद पर 29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये महीना तक और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर 2 (टेक्निकल) पद पर 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी ।

इन पदों पर होगी भर्ती,जानें

इस भर्ती प्रक्रिया से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 70 पद, असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ॥ के 350 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 100 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 50 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट ) के 20 पद, जूनियर, इंटेलिजेंस ऑफिसर (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 35 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के 20 पद, हलवाई कम कुक के 9 पद, केयरटेकर के 5 पद और जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) के 7 पदों पर भर्ती होगी ।

ये भी पढ़ें :  सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube