India News (इंडिया न्यूज़), Ibrahim Ali Khan With Holy Cow Video: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पैपराज़ी से बातचीत के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक पवित्र गाय के साथ एक खास पल शेयर किया। सामने आए एक वायरल वीडियो में इब्राहिम हमेशा की तरह मीडिया क्रू के बजाय पूजनीय जानवर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहें हैं।

इब्राहिम अली खान का गाय से बातचीत करते वीडियो वायरल

आपको बता दें कि ढीले-ढाले टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने इब्राहिम अली खान को आज लक्ष्मी नाम की एक पवित्र गाय के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। एक व्यक्ति एक्ट्रेस से मिलने के लिए पूजनीय गाय लेकर आया और लक्ष्मी का परिचय देते हुए उसने उसका नाम पुकारते हुए उसका आशीर्वाद मांगा। फिर इब्राहिम ने गाय को थपथपाया, मुस्कुराते हुए कहा, “बहुत बड़ी है ये” और फिर वहां से चले गए। दिल को छू लेने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर जगह लोगों के दिलों को पिघला रहा है।

मशहूर एक्ट्रेस को डेट कर रहें हैं यूट्यूबर Ranveer Allahbadia!, सीक्रेट रिलेशनशिप का दोस्त ने किया खुलासा – India News

क्या Rihanna को कॉपी करती हैं Alia Bhatt? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो – India News

इब्राहिम अली खान इस स्टार की बेटी को कर रहें हैं डेट

इब्राहिम अली खान हाल ही में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों के कारण चर्चा में हैं। उनके रोमांस के बारे में अटकलें 2022 में शुरू हुईं, जब वो मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में पोस्ट मेलोन कॉन्सर्ट में एक साथ दिखाई दिए। लंच और डिनर के लिए उनके लगातार बाहर जाने से इन अफवाहों को और हवा मिली है। इसके बाद भी दोनों को कई बार साथ में एक साथ स्पॉट किया जा चुका है।