इंडिया न्यूज, Karnataka News। Shastri Chandrashekhar Murder : मंगलवार सुबह के समय कर्नाटक के हुबली में एक होटल में सरल वास्तु फेम चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपियों के द्वारा होटल के रिसेप्शन पर शास्त्री चंद्रशेखर चाकू मारे जा रहे हैं।

होटल में किसी से मिलने आए थे शास्त्री चंद्रशेखर

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि चंद्रशेखर शहर के पेसिडेंट होटल में कारोबार के सिलसिले में किसी से मिलने के लिए आए थे। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

बता दें कि चंद्रशेखर बागलकोट के रहने वाले थे। उन्होंने एक ठेकेदार के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद मुंबई में उनकी एक नौकरी लग गई थी जिस कारण वे वहां बस गए थे। इसके बाद उन्होंने वहां अपना वास्तु व्यवसाय शुरू किया था।

3 दिन पहले ही गए थे हुबली

वहीं पुलिस का कहना है कि 3 दिन पहले उनके परिवार में एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, जिस कारण से वे हुबली गए थे। हत्या की सूचना मिलते ही हुबली पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पुलिस के मुताबिक चंद्रशेखर शास्त्री एक होटल में गए थे। इसी दौरान होटल के रिसेप्शन पर दो लोगों ने उन्हें चाकू मार दिया। घटना के दौरान इससे में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

होटल में पहले से ही शास्त्री के आने का इंतजार कर रहे थे हत्यारे

घटना की वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो आरोपी पहले से की होटल के वेटिंग क्षेत्र में शास्त्री के आने का इंतजार कर रहे थे। इतने में ही चंद्रशेखर वहां पहुंच जाते हैं और उनमें से एक आरोपी सोफे पर बैठे शास्त्री के पास आकर उनके पैर छूता है। देखते ही देखते दूसरा आरोपी चाकू निकालकर उन पर कई वार करता है। इतना ही नहीं पहले वाला आरोपी भी जेब से चाकू निकाल कर हमला शुरू कर देता है और मौके से फरार हो जाते हैं।

होटल में मौजूद लोगों ने भी किया बचाने का प्रयास

बता दें कि इस दौरान होटल में मौजूद कुछ लोग उन्हें बचाने का प्रयास करते हैं लेकिन आरोपी उन्हें भी चाकू मारने की धमकी देते हैं। लोगों के पीछे हटते ही आरोपी दोबारा चंद्रशेखर पर हमला कर देते हैं।

ये भी पढ़ें : नुपुर शर्मा मामले में नौकरशाहों, पूर्व सैन्य अफसरों व जजों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को दुभाग्यपूर्ण बताया

ये भी पढ़ें :  मुस्लिम फेरीवालों या दुकानदारों से खरीदारी की तो भरना पड़ेगा हजारों रुपए जुर्माना

ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube