(इंडिया न्यूज़): ठंड का मौसम आता है और हाथ-पैर फटने लगते हैं. ये इसलिए होता है क्‍योंकि सर्दी के मौसम में हमारी स्किन का मॉइश्चराइजर चला जाता है, जिसस हाथ-पैर फटना शुरू हो जाते हैं. इसमें भी हाथ इसलिए ज्‍यादा फट जाते हैं क्‍योंकि इन हाथों का यूज जाता है और बार-बार ये पानी के संपर्क में आ जाते हैं. जिससे हाथ की स्किन ज्‍यादा फटती है. सर्दी (Winter) में  हमारी त्‍वचा को ज्यादा मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है. इसलिए सर्दी के मौसम में स्किन की ज्‍यादा केयर करना होती है. स्किन इतनी ज्‍यादा ड्राई (Dry) हो जाती है कि कई बार इनमें से पपड़ी निकलने लगती है. इस समस्‍या को दूर करने के लिए आप हाथों की ड्राईनेस इस तरह दूर कर सकते हैं.

इस तरह हाथ फटना हो जाएंगे बंद

साबुन का रखें ध्‍यान  

अगर आप बार-बार हाथ धोते हैं, तो आपको सही तरह से हाथ धोने चाहिए. कई लोग हाथ से साबुन को ठीक से नहीं छुड़ाते हैं और इस वजह से हाथों में ड्राइनेस बढ़ जाती है. अगर साबुन त्‍वचा पर छूट जाता है तो इससे ड्राइनेस होती है और खुजली भी होती है.

गुनगुने पानी का करें यूज 

रात में मॉइश्चराइजर लगाएं  

आप रात के समय में ग्रीसी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे सुब‍ह तक आपके हाथ सॉफ्ट हो जाएंगे. सर्दी के मौसम में हाथ-पैरों को फटने से बचाने के लिए नाइट स्किन केयर बहुत फायदेमंद रहेगा.