If There is a Problem of Urine Leakage,Then Consult a Doctor
यूरिन लीकेज की समस्या हो तो हो डाक्टर से ले सलाह
इंडिया न्यूज ।
If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor यूरिन की समस्या किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है । इनकों गंभीर लेना आवश्यक है । हमें लगता है कि ऐसा बच्चों के साथ होता है, लेकिन ये गलतफहमी है और इस तरह के रोग को सामान्य माना जाना भी एक चिंता का विषय है। यूरिन से जुड़ी समस्याएं अधिकतर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती हैं और उसके कई कारण
हो सकते हैं। पहला तो ये कि महिलाओं को हाइजीन की जरूरत बहुत ज्यादा होती है।
अगर यूरिनरी ट्रैक्ट में थोड़ी सी भी परेशानियां हो जाएं तो शरीर के कई जरूरी अंग प्रभावित हो सकते हैं। इससे शरीर का वेस्ट फिल्टर करने और यूरिन करने के प्रोसेस में भी परेशानी होती है। अगर आपने सही समय पर डॉक्टर से संपर्क नहीं किया तो इससे आगे चलकर काफी समस्याएं हो सकती हैं।
यूरिन टेक्ट की समस्या If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
इससे शरीर के वेस्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ के बाहर निकलने की प्रक्रिया प्रभावित होती है
सही तरह का इलेक्ट्रोलाइट लेवल नहीं बनता
ब्लड प्रेशर नियमित करने और हार्मोन्स को बरकरार रखने में दिक्कत होती है
महिलाओं को होती है इस तरह की यूरिनरी समस्याएं If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
अब बात करते हैं महिलाओं को होने वाली यूरिनरी समस्याओं की जिनके दिखते ही आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
यूरिन कंट्रोल ना होना-If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
अगर आपको यूरिन कंट्रोल नहीं होती है और बार-बार यूरिन लीक हो जाती है। खांसी आने, छींकने पर भी ये समस्या होती है और जब आपको यूरिन आती है तो बाथरूम जाने तक का टाइम नहीं मिलता है तो आपको डॉक्टर से चेकअप करवा लेना चाहिए। इस तरह की चीजों को लेकर अधिकतर महिलाएं शर्म महसूस करती हैं, लेकिन ये सब डॉक्टर की
सलाह पर ठीक हो सकता है।
कई बार जरूरत से ज्यादा देर तक यूरिन होल्ड करके रखने के कारण भी इस तरह की समस्याएं हो जाती हैं। इस तरह की समस्या किसी इन्फेक्शन के कारण भी होती है और इसे दवाओं से ठीक किया जा सकता है।
ऐसा क्यों हो सकता है If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
हार्मोनल असंतुलन के कारण
बहुत समय तक ब्लैडर में यूरिन रोक कर रखना
यूरिन की समस्याओं को नजरअंदाज करनायूटीआई का इन्फेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाना
किसी बड़ी बीमारी का रिएक्शन
उम्र का असर
ब्लैडर पर अतिरिक्त प्रेशर पड़ना
यूटीआइ यूरिनरी सिस्टम हो सकता है किसी भी हिस्से में If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
महिलाओं को होने वाली सबसे कॉमन समस्याओं में से एक ये भी है। यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी यूटीआई आपके यूरिनरी सिस्टम के किसी भी हिस्से में हो सकता है। इसमें मूत्रमार्ग, किडनी तक पहुंचे वाला पाइप, ब्लैडर, वॉल्वा आदि बहुत कुछ शामिल होता है। अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण दिखता है तो यूटीआई की संभावना है-
लक्षण If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
बार-बार यूरिन आना
बार-बार यूरिन की इच्छा होना,लेकिन यूरिन पास ना होना
यूरिन के दौरान जलन होना
यूरिन के दौरान पेट या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना
दोनों साइड दर्द का महसूस होना
यूरिन में खून आना
इंटरकोर्स के दौरान जलन होना
यूरिन का रंग बदल जाना
यूरिन में बदबू आना
ये सारी समस्याएं अगर समय पर ठीक नहीं की गई तो आगे चलकर बड़ी गंभीर समस्या बन सकती है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर सही दवा लेना जरूरी है और एंटीबायोटिक का इलाज जरूरी है।
यूरिन की वजह से हो सकती है गंभीर समस्याएं If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
यूरिन करते समय कभी आपको जलन महसूस हुई हो, लेकिन आपने इसके बारे में ध्यान ना दिया हो ऐसा हो सकता है। कई बार जब यूरिन में छोटे-छोटे कण क्रिस्टल का रूप लेने लगते हैं तो स्टोन्स का बनना शुरू होता है। ये इतने बड़े हो जाते हैं कि यूरिनरी सिस्टम में गंभीर गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। इस तरह की पथरी किडनी से होते हुए यूरिन और ब्लैडर
के पाइप से होते हुए यूरिनरी ट्रैक्ट के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच सकती है। इससे आपको यूरिन आने में परेशानी हो सकती है, बेहद दर्द महसूस होगा, यूरिन के समय खून आ सकता है, जलन के साथ आपको परेशानी होगी, किडनी स्टोन होने के कारण दर्द बहुत ज्यादा होने लगता है। इस तरह की किसी भी समस्या अगर आपको फील हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करें और यूरिन की जांच करवाएं।
If There is a Problem of Urine Leakage, Then Consult a Doctor
Connect With Us : Twitter Facebook