Cryptocurrency
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Cryptocurrency, पिछले कुछ दिनों से बहुत अधिक सुर्खियों में है। इसके अलग-अलग कारण हैं। कभी यह किसी देश में बैन तो किसी देश में मान्यता मिलने को लेकर चर्चित है तो वहीं क्रिप्टोकरंसी के दिन-प्रतिदिन बढ़ते भाव ने भी बहुत से निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल ही खबर आई थी कि क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की कीमत फिर से 62 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। अब बिटकॉइन अपने दूसरे आल टाइम हाई पर है।
वहीं अब इसको लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यदि आप Cryptocurrency में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर एक बार जरूरी पढ़ लें। 6 महीनों में 4 लाख से अधिक क्रिप्टो अकाउंट को ब्लॉक करना पड़ा है। इसका मुख्य कारण टैक्स चोरी, फ्राड और बढ़ती आपराधिक गतिविधियां हैं। इस कारण देश के टॉप-3 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों ने यह कार्रवाई की है। यह कार्रवाई वजीरएक्स, कॉइनस्विच कुबेर और कॉइन डीसीएक्स तीनों बड़े एक्सचेंज शामिल हैं।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को भारत में अभी तक मान्यता नहीं मिली है। भरतीय रिजर्व बैंक क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने के संबंध में अपनी आपत्ति पहले जता चुका है। हालांकि केंद्र सरकार को इस मसले पर रुख स्पष्ट करना बाकी है।
Also Read : India Has Highest Number Of Cryptocurrency Owners सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी भारतीयों के पास
क्यों करने पड़े Cryptocurrency निवेशकों के अकाउंट बंद
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों को यह कार्रवाई इसलिए करनी पड़ी है क्योंकि इसमें लोग एक प्लेटफॉर्म पर बिटकॉइन खरीदते हैं और इसे ऐसे पते पर भेजते हैं जोकि होता ही नहीं है। अत: कोई भी इसे ट्रैक नहीं कर पा रहा था कि ये पते किसके हैं। इतना ही नहीं, क्रिप्टो एक्सचेंज भी इसे ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कुछ अकाउंट्स मतें रेगुलेशन का अभाव होने के कारण भी एक्सचेंज को इन्हें ब्लाक करना पड़ा है।
Connect With Us : Twitter Facebook