इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(JEE) यदि आपने अभी तक जेईई में आवेदन नहीं किया है तो कोई बात नहीं। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर की ओर से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 21 सितंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, संस्थान की ओर से आवेदन के दौरान 2800 रुपये एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई है, यानि उम्मीदवारों को 21 सितंबर की रात 11.59 बजे तक ही परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर द्वारा इस वर्ष की जेईई एडवांस में सम्मिलित होने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लीकेशन विंडो आज, 20 सितंबर 2021 को बंद की जानी थी।
इन कोर्सों में होगा दाखिला
देश भर के कुल 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु JEE एडवांस परीक्षा 2021 का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा 3 अक्टूबर 2021 को किया जाना है। जिन कोर्सेस में JEE एडवांस परीक्षा के माध्यम से दाखिला दिया जाता है, उनमें बैचलर आॅफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), बैचलर आफ साइंस (बीएस), ड्यूअल डिग्री बीटेक-एमटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स शामिल हैं।
JEE एडवांस परीक्षा के लिए कट-आफ
इस परीक्षा में जेईई मेन परीक्षा में आमौतर पर टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2021 परीक्षा के कट-आॅफ जारी किये गये हैं। अनारक्षित वर्गों के 87.89 से 100 एनटीए स्कोर प्राप्त उम्मीदवार कर सकते हैं। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-आॅफ 68 से 87.8 है, एससी के लिए 46.8 से 87.89, एसटी के लिए 34.67 से 87.89 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 66.22 से 87.89 है।