If You Want Glowing Skin Then Apply Ubtan
ग्लोइंग स्किन चाहती है तो उबटन लगाएं
इंडिया न्यूज ।
If You Want Glowing Skin Then Apply Ubtan ग्लोइंग स्किन के लिए मार्केट मे मौजूद प्रोडक्टस को आजमा कर थक गई है और आप ऐसा कोई देशी नुस्खा चाहती है जिसकी वजह से उनके चेहरे को नुकसान भी न हो और स्किन ग्लोइंग दिखें । इसके लिए आप घर पर बनाया हुआ उबटन का प्रयोग कर सकती है । इससे आपकी स्किन पर ग्लो व चेहरा तरोताजा दिखाई देगा । महिलाओं की स्किन लगातार धूप में रहने के कारण डल नजर आने लगता है। रोजाना बाहर जाने वाली महिलाओं को कई तरह की स्किन
प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ता है। इस समस्या से बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में भी महिलाओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर सर्दी में त्वचा का ड्राई होना एक आम बात है। इसलिए सर्दियों में महिलाओं को एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है।।
उबटन नेचुरल सामग्रियों से बना एक मिश्रण है, जिसका इस्तेमाल चेहरे और शरीर को ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है। हालांकि,यह पारंपरिक रूप से शादियों के दौरान हल्दी समारोह के दिन इस्तेमाल किया जाता था। घर पर उबटन को
बेसन,गेहूं का चोकर,हल्दी, दही, मलाई आदि जैसी सामान्य घरेलू सामग्री के साथ आसानी से बनाया जा सकता है। इसमें अन्य सामग्री भी मिलाई जा सकती है जैसे पिसे हुए बादाम,सूखे नींबू और संतरे के छिलके का पाउडर आदि। हालांकि,उबटन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आपकी स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है।
सामग्री-
गेहूं का चोकर- 2 कप
बेसन- 2 कप
बादाम- 2 चम्मच (पिसे हुए)
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नहाने से पहले तिल का तेल या नारियल का तेल लगाकर मालिश करें।
फिर 2 भाग गेहूं का चोकर, 2 भाग बेसन, एक भाग पिसे हुए बादाम, दही और थोड़ी हल्दी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर पेस्ट को शरीर पर लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें और त्वचा पर धीरे-धीरे रगड़ें और नहाते समय पानी से धो लें। उबटन का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार या महीने में तीन बार किया जा सकता है।
सामग्री
सूखे संतरे- 1 कप
नींबू के छिलके- 2 चम्मच
बादाम – 1 चम्मच (पिसे हुए)
शहद – 1 चम्मच
दही – 1 चम्मच
इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में संतरे,नींबू के छिलके,एक भाग जई और पिसे हुए बादाम लें।
शहद और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे त्वचा पर लगाएं और धीरे से रगड़ें। फिर पानी से धो लें।
चोकर- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
दूध- 1 चम्मच
बादाम का तेल- 1 चम्मच
एक बाउल में चोकर,शहद,दूध और एक चम्मच बादाम का तेल मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण को चेहरे,हाथ और पैरों पर लगा लें और सूखने दें।
फिर 15 मिनट के बाद, इसे दूध से गीला कर लें और पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।
एलोवेरा एक शक्तिशाली मॉइस्चराइजर है, इसमें जिंक भी होता है। इसे आप उबटन के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
सामग्री
ओट्स या मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
दही-1 चम्मच
संतरे के छिलके का पाउडर-1 चम्मच
एलोवेरा-1 चम्मच
एक बाउल में ओट्स या मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और दही और एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह से मिले लें।
इसे त्वचा पर लगा लें और 30 मिनट के बाद पानी से इसे धो लें।
आप उबटन का इस्तेमाल स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए भी कर सकती हैं। इसके लिए,सबसे पहले जैतून का तेल निशान पर लगाएं और मालिश करें। फिर बेसन,दही और हल्दी को एक पेस्ट में मिलाकर निशान पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें।
कमल का फूल सभी तरह की स्किन पर काम करता है चाहे वो आॅयली हो या रूखी । यह स्किन के रूखेपन से राहत देता है और त्वचा को शांत करता है और तन को हटाता है। इसके लिए,आप कमल के फूलों को 3 से 4 बड़े चम्मच गर्म
दूध में एक घंटे के लिए भिगो दें और फिर फूलों को उंगलियों से कुचलें। अब इसमें तीन चम्मच बेसन डालें और फिर उसमें दूध और कुचले हुए फूलों के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे होठों और आंखों के आसपास के क्षेत्र को बचाते हुए चेहरे और हाथों पर लगा लें। फिर 20 मिनट बाद इसे धो लें।
सावधानी- अगर आपकों स्किन से संबंधित कोई समस्या है । जिसकी वजह से आप परेशान है तो सबसे पहले अपने डाक्टर से सलाह लें । उसके बाद ही उबटन लगाने का काम करें ।
If You Want Glowing Skin Then Apply Ubtan
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…