If You Want to Avoid Stress Then do This Work
स्ट्रेस से बचना है तो करें ये काम
इंडिया न्यूज ।
If You Want to Avoid Stress Then do This Work दिमाग शरीर के सबसे ताकतवर अंगों में से एक है । इसी की वजह से हम चलते है। अगर दिमाग में थोड़ा सा स्ट्रेस हो जाता है तो सारा काम चौपट हो जाता है,क्योकि आजकल की जिंदगी में मानसिक तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है और ये हाल कुछ ऐसा है कि शारीरिक शोषण के बारे में तो फिर भी ध्यान रखा जाता है, लेकिन मानसिक स्ट्रेस की बात कभी
नहीं की जाती है। आपसे कहा जाता है कि आप स्ट्रेस को हमेशा ही सहते रहें। बिना जाने ही कोई एक रिश्ता उन्हें बहुत स्ट्रेस देता रहता है। भावनात्मक रूप पर लोग काफी कमजोर महसूस करते हैं और यही कारण है कि उनकी परेशानी और बढ़ती चली जाती है। ये आगे चलकर शारीरिक कमजोरी और डिप्रेशन का कारण भी बन सकता है। आज हम आपकों बताएंगें अगर आपकों स्ट्रेस से बचना है तो ये काम करें ।
सबसे पहले हमारे लिए ये जरूरी है कि हम अपने साथ होने वाले भावनात्मक शोषण को पहचानें। कई बार हम किसी ऐसे रिश्ते का बोझ उठा रहे होते हैं जो किसी ना किसी तरह से इमोशनल एब्यूज का कारण बन रहा होता है, लेकिन हमें पता ही नहीं होता। ये सिर्फ प्यार-मोहब्बत वाले रिश्ते के साथ नहीं है बल्कि ये कोई भी हो सकता है।
जिस रिश्ते को आप निभा रहे हैं वहीं दूसरा इंसान भी भावनात्मक रूप से मौजूद है
कहीं ये रिश्ता खुशी से ज्यादा स्ट्रेस तो नहीं दे रहा है?
क्या आप बात-बात पर रोने लगे हैं?
क्या वो रिश्ता आपके लिए सही है?
क्या सामने वाला इंसान आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट को हमेशा गिराता है?
क्या आपको रिश्ते में होने के बाद भी अकेलापन महसूस होता है?
क्या हर वक्त आपकी ही गलती ढूंढी जा रही है और आपको हतोत्साहित किया जा रहा है
रिश्ते की अपनी एक बाउंड्री होनी चाहिए। कौन आपसे क्या कह सकता है और क्या नहीं इसका फैसला आपको खुद करना होगा। सही मायने में कोई भी अगर आपको बार-बार नीचा दिखा रहा है तो वो रिश्ता आपको स्ट्रेस और इमोशनल एब्यूज दे रहा है।
अगर आप ये समझ रहे हैं कि आपको क्या परेशान कर रहा है तो उसे सबके सामने रखने की कोशिश करें। आप कम से कम अपने साथी को तो ये बताएं कि क्या हो रहा है आपके साथ। आपको किस चीज से स्ट्रेस हो रहा है ये सबको बताने की कोशिश करें। ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी भावनाओं को सबके सामने रखें। अपने परिजनोंं को ये समझाने की कोशिश करें कि आपको क्या चाहिए और आप इस रिश्ते से क्या उम्मीद रखते हैं।
कई बार हम अपने करीबियों से ही अपनी परेशानी के बारे में बात नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में दोस्त बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम साबित हो सकते हैं। अपने दोस्तों से बात करें और कोशिश करें कि वो आपकी बात को समझें। आपको ये महसूस होना चाहिए कि भावनात्मक रूप से आप सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
आपकी फीलिंग्स मायने रखती हैं। कई बार लोग बार-बार होने वाले भावनात्मक शोषण और मानसिक तनाव के कारण ऐसा सोचने लगते हैं कि उनकी फीलिंग्स मायने ही नहीं रखती हैं। ये बिल्कुल गलत धारणा है और ये आपको हीन भावना से भर सकती है। आपकी फीलिंग्स भी मायने रखती हैं और उतनी ही जरूरी हैं जितनी आपके पार्टनर की फीलिंग्स हैं। इस रिश्ते में आप भी उतने ही भागीदार हैं जितना कि आपका पार्टनर।
किसी भी रिश्ते में एक प्वाइंट ऐसा आता है कि आप समझ ही नहीं पाते हैं कि क्या किया जाए। ये किसी के साथ भी हो सकता है और किसी को भी ये महसूस हो सकता है कि वो सही नहीं है। ऐसे में आपको या आपके पार्टनर को या दोनों को ही प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत महसूस हो सकती है। पर ये कब होता है? अगर आपको ये सारे लक्षण दिख रहे हैं तो प्रोफेशनल हेल्प जरूर लें।
बार-बार रोना आ रहा है और हमेशा उदास महसूस होता है।
सबके साथ होते हुए भी अकेलापन लगता है।
आप अपने काम, परिवार, प्रोफेशन किसी पर स्ट्रेस के कारण ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
बार-बार निगेटिव ख्याल मन में आते हैं और मन हीन भावना से भर जाता है।
कई बार सुसाइडल ख्याल आते हैं और जिंदगी भारी लगने लगती है।
अपनी इच्छाओं को दबाते-दबाते आपके अंदर गुस्सा भर जाता है।
आप किसी भी रिश्ते पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
आपको ये यकीन होने लगा है कि आपकी कोई वैल्यू नहीं है।
आपको हर चीज खराब लगने लगी है।
आपको ये समझ आ गया है कि आप डिप्रेशन की ओर जा रहे हैं।
मानसिक तनाव शारीरिक समस्याओं की तरफ बढ़ रहा है।
आप दूसरों के सामने अलग और अकेले में अलग व्यवहार करने लगे हैं।
दूसरों के सामने आप खुश दिखते हैं, लेकिन अकेले में हमेशा निराश ही रहते हैं।
ये समझना जरूरी है कि आपकी फीलिंग्स आपकी भी जिम्मेदारी हैं और ये आपको तय करना होगा कि किसी रिश्ते में किस तरह की बाउंड्री बनानी है। लगातार भावनात्मक शोषण से परेशानी आपकी ही बढ़ेगी।
If You Want to Avoid Stress Then do This Work
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Vidhan Sabha Election Result : महाराष्ट्र में आज फैसले का…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के गुलनी…
India News (इंडिया न्यूज), MP Bypoll Results 2024: मध्य प्रदेश में 13 नवंबर 2024 को…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। दिन…
Muslim Marriage: देश में शादियों का बहुत खास माहौल होता है। जिसमें कई रश्म और…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अलग…