इंडिया न्यूज, अंबाला:
If you want to control Cholesterol then Include it in the Diet: कोलेस्ट्रोल बढ़ने की समस्या का इलाज बहुत मुश्किल है, लेकिन डाइट में बदलाव से इसका जोखिम कम किया जा सकता है। एक केस स्टडी के अनुसार, खाने की चार चीजों के कॉम्बिनेशन से कुछ ही सप्ताह में कोलेस्ट्रोल लेवल 40 फीसद तक घटाया जा सकता है। ये 4 चीजें खाने से कुछ ही हफ्तों में कोलेस्ट्रोल लेवल 40% तक कम हाई कोलेस्ट्रोल के लक्षणों को शरीर में डिटेक्ट करना बहुत मुश्किल होता है।
If you want to control Cholesterol then Include it in the Diet
यह हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी कई गंभीर बीमारियों को बढ़ावा देता है। हाई कोलेस्ट्रोल की समस्या का इलाज बहुत मुश्किल है, लेकिन सही समय पर डाइट में बदलाव से इसका जोखिम कम किया जा सकता है। एक केस स्टडी के अनुसार, खाने की चार चीजों के कॉम्बिनेशन से कुछ ही सप्ताह में कोलेस्ट्रोल लेवल 40 प्रतिशत तक घटाया जा सकता है।
READ ALSO : Make Face Glowing With Millet Face Pack बाजरे के फेसपैक से चेहरा बनाएं चमकदार
हाई कोलेस्ट्रोल खून में वसायुक्त अणुओं की उपस्थिति को दशार्ता है, जिसे दो प्रोटीन्स में विभाजित किया जा सकता है। लो-डेन्सिटी लिपोप्रोटीन यानी बैड कोलेस्ट्रोल और दूसरा, हाई-डेन्सिटी लिपोप्रोटीन यानी गुड कोलेस्ट्रोल। हाई कोलेस्ट्रोल से पीड़ित लोगों का इलाज करने के लिए अक्सर लिपिड कम करने वाली दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है जिसे स्टैनिन कहा जाता है। हालांकि शरीर पर इसके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।
कुछ चीजों का कॉम्बिनेशन कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल करने में स्टैनिन की तरह ही काम करता है। किंग्स कॉलेज (लंदन) के डॉक्टर स्कॉट हार्डिंग का दावा है कि ओट्स, बादाम, सोया और प्लांट स्टेरॉल्स (हरी सब्जियों और बीजों में पाए जाने वाला पदार्थ) शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल लेवल को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
इस मामले में जांच के लिए हाई कोलेस्ट्रोल वाले 42 मरीजों के सैंपल लिए गए है। सभी लोगों को तीन ग्रुप्स में बांटा गया और उन्हें अलग-अलग तरह की डाइट पर रखा गया। पहले ग्रुप को डेली डाइट में 75 ग्राम ओट्स लेने के लिए कहा गया, जबकि दूसरे ग्रुप को दिन में 65 ग्राम बादाम खाने को कहा गया। तीसरे ग्रुप को कोलेस्ट्रॉल फूड से दूर रहने और जानवरों से मिलने वाले सैचुरेटेड फैट की जगह प्लांट बेस्ड फैट खाने की सलाह दी गई।
एक्सपर्ट ने पाया कि ओट्स कोलेस्ट्रोल को आंत में दोबारा अवशोषित होने से रोकता है और यह ब्लड लिपिट के लिए भी फायदेमंद है, जबकि सोया लिवर में कोलेस्ट्रोल संश्लेषण को रोकता है। वहीं, प्लांट स्टेरॉल्स शरीर में कोलेस्ट्रोल से लड़ने का काम करता है। फलीदार सब्जियां, वेजिटेबल आॅयल, बादाम, अनाज और बीज प्लांट स्ट्रेरॉल्स का अच्छा स्रोत माने जाते हैं।
इस पोर्टफोलिया डाइट के चार सप्ताह बाद डॉक्टर्स ने मरीजों के टोटल कोलेस्ट्रोल में 25 प्रतिशत और कोलेस्ट्रोल में 33 प्रतिशत की गिरावट देखी। इसके अलावा, सिर्फ ओट्स का सेवन करने वाले ग्रुप में 9 प्रतिशत कोलेस्ट्रोल की गिरावट देखी गई। जबकि कोलेस्ट्रोल बढ़ाने वाली चीजों से दूर रहने वाले ग्रुप के Overall कोलेस्ट्रोल लेवल में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
If you want to control Cholesterol then Include it in the Diet
READ ALSO : How to Make Beetroot Sandwich at Home घर पर कैसे बनाएं चुकंदर सैंडविच
PM Modi On Congress: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 में विधानसभा…
Jharkhand Election Result: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा…
India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में 75 वर्षीय एक व्यक्ति ने हर्निया के ऑपरेशन…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Dausa Assembly by-election : दौसा विधानसभा उपचुनाव में भाई जगमोहन मीना की…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime:दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan News : अगर आपके घर या किसी रिश्तेदार के घर शादी…