इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
कश्मीर रेज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार मौजूदा पद पर भी बने रहेंगे। यूटी के गृह विभाग ने शनिवार यह जानकारी दी। विभाग के आदेश में कहा गया कि विजय कुमार अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रैंक में पदोन्नत होने के बावजूद मौजूदा पद पर बने रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार जब तक कश्मीर रेंज के एडीजीपी पद पर रहेंंगे, तब तक यह पद एडीजीपी रैंक के समकक्ष रहेगा।
विजय कुमार दिसंबर 2019 में कश्मीर रेंज के पुलिस प्रमुख बने थे। गृह विभाग के अनुसार, प्रशासन के हित में उनके पद पर पदोन्नत होने के बावजूद वह मौजूदा पद पर बने रहेंगे। बता दें कि कश्मीर रेंज के आईजी पद पर रहते हुए विजय कुमार ने घाटी में नए आतंकियों की भर्ती, आतंकियों के सफाए व टेरर फंडिंग पर रोक के अलावा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में अहम योगदान दिया है।
जम्मू कश्मीर में यह दूसरा मौका है जब एडीजीपी पद पर पदोन्नत होने पर भी किसी आईजीपी को उसके तत्कालीन पद से हटाने के बजाय उक्त पद का दर्जा एडीजीपी पद के समकक्ष किया है। बता दें कि इससे पहले पूर्व एडीजीपी मुकेश सिंह पिछले साल मार्च में जब महानिरीक्षक पद से पदोन्नत हुए तो उन्हें भी जम्मू रेंज के आईजी पद से नहीं हटाया गया था। वह भी पदोन्नत होकर भी जम्मू रेंज के पुलिस प्रमुख का दायित्व संभाले हुए हैं।
ये भी पढ़े : नीति आयोग की बैठक में जी-20 मंच पर प्रगति को रेखांकित करने में राज्यों के रोल पर जोर
ये भी पढ़े : देश में कोरोना के नए मामले 18,378
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…