India News (इंडिया न्यूज), IHBAS Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बेहेवियर एंड अलाइड साइंसेज ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। जान लें कि संस्थान में 80 से ज्यादा पद पर भर्ती होंगी।
अगर आप भी इच्छुक हैं तो आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ihbas.delhi.gov.in पर जाएं। उम्मीदवारों को चयन के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू से गुजरना होगा।
कितने पदों पर भर्ती
इस भर्ती के जरिए कुल 83 पद भरे जाएंगे। जिसके तहत सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के पद शामिल हैं।
वहीं योग्यता की बात करें तो आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार एमडी/ एमएस / डीएनबी / एमबीबीएस डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व इंटर्नशिप की हो। उम्र सीमा पदानुसार 40 / 45 वर्ष तय की गई है।
वहीं योग्यता की बात करें तो आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से पदानुसार एमडी/ एमएस / डीएनबी / एमबीबीएस डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व इंटर्नशिप की हो। उम्र सीमा पदानुसार 40 / 45 वर्ष तय की गई है।
चयन प्रक्रिया और सैलरी
चयन के लिए उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू देना होगा। ध्यान रहें कि इंटरव्यू में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियां ले कर जाना होगा।
जो उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाएंगे उनकी सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये प्रतिमाह होने की उम्मीद है।
वॉक-इन-इंटरव्यू पदानुसार 04/05 सितंबर 2023 को सुबह 09:00 से 10:00 बजे तक तय पते पर आयोजित होंगी।
यह भी पढ़ें: सिविल जज बनने के लिए आज से करें अप्लाई, जाने योग्यता