इंडिया न्यूज,मुंबई न्यूज : बीटेक,इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सहित अगर आप बीएससी पास हो तो आपके लिए खुशखबरी है । आपको बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, मुंबई ने असिस्टेंट,जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगें है । इसके तहत रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर सहित 31 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आईआईटी मुंबई की आफिशियल वेबसाइट को जरूर देखें । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शूरू हो चुकी है जो 9 जून तक जारी रहेगी । सभी पदों के लिए अलग-अलग शुल्क,पदों की संख्या व शैक्षिक पात्रता निर्धारित की गई है ।
पदों की संख्या : 31
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरूआती तारीख : 10 मई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 9 जून 2022
पदानुसार उम्मीदवार की योग्यता
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीटेक के साथ 11 साल का अनुभव।
जूनियर इंजीनियर : सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ 1 साल का अनुभव या इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ 6 साल का अनुभव।
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट : आर्ट्स या कॉर्मस या साइंस विषय में बैचलर डिग्री।
पदानुसार उम्मीदवार की आयु सीमा
सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर : अधिकतम 55 वर्ष।
जूनियर इंजीनियर : अधिकतम 32 वर्ष।
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट : अधिकतम 27 वर्ष।
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम,पदों की संख्या
जूनियर इंजीनियर सिविल 7
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 22
जूनियर इंजीनियर (बैकलॉग वैकेंसी) 1
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर 1
श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
जनरल,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग : 50 रुपये
एससी,एसटी,दिव्यांग वर्ग और महिला : कोई शुल्क नहीं
पदानुसार उम्मीदवार की सैलरी
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर : सैलरी 1,23,100 से लेकर 2,15,900 रुपए
जूनियर इंजीनियर : 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए
असिस्टेंट : 21,700 से लेकर 69,100 रुपए
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube