आईएमडी का अनुमान, दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

 

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 23 जनवरी 2023 के बाद बारिश हो सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक विजय कुमार सोनी ने बताया कि 23 जनवरी के बाद दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा। साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश और तेज हवा की उम्मीद है जिससे ठंड भी बढ़ सकती है।

आईएमडी के मुताबिक, तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हुई। शुक्रवार को भी इन इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 23 और 24 को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।

24 से 27 जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश का अनु्मान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24 से 27 जनवरी के दौरान दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में ठंड और कोहरे के कारण एयर पोर्ट पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है। वहीं, कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

पहाड़ों पर जमकर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरा इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य भर में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भारी हिमपात के कारण पूरे क्षेत्र में बर्फ की मोटी परत देखने को मिली। राज्य के टिहरी गढ़वाल में स्थित धनौल्टी में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भी बर्फबारी हुई।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago