इंडिया न्यूज, मुंबई:
Imlie 1st March 2022 Written Update : स्टार प्लस का सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने शो की टीआरपी को भी बढ़ा दिया है। हाल ही में ‘इमली’ में दिखाया गया था कि आदित्य, इमली का दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश करेगा। दूसरी तरफ वह आर्यन से भी पंगा लेता है और उसे मौसम की गलत जानकारी दे देता है। उसके इस झूठ की गाज आर्यन और उसकी बड़ी बहन अर्पिता पर गिर जाती है और वह भयंकर हादसे का शिकार हो जाती है। आगे दिखाया जाएगा कि खुद आर्यन भी हादसे का शिकार हो जाता है, लेकिन इमली उसकी ढाल बनकर खड़ी हो जाती है। तूफान के कारण अर्पिता की कार पर पेड़ गिर जाता है और वह उसी में फंस जाती है।
दूसरी ओर आर्यन और इमली उसे बचाने के लिए निकलते हैं, लेकिन उनकी कार भी रास्ते में हादसे का शिकार हो जाती है। हालांकि इमली हार नहीं मानती है और किसी तरह से अर्पिता की कार के पास पहुंचती है। इमली को ढूंढते हुए आदित्य, आर्यन के घर पहुंच जाता है। लेकिन वहां उसे केवल आर्यन की मां मिलती है, जिससे वह बहाना बना देता है कि वह इमली और आर्यन से मिलने आया है। घर में वह आर्यन के जीजू अरविंद शेखावत की तस्वीर देख लेता है। ऐसे में आर्यन की मां उसे अरविंद के बारे में सबकुछ बताती है।
आर्यन और इमली मिलकर अर्पिता को बचाने की कोशिश करेंगे
आर्यन और इमली मिलकर अर्पिता को बचाने की कोशिश करते हैं। वह उसे कार से बाहर निकाल ही रहे होते हैं कि आर्यन का पैर फिसल जाता है। वह पेड़ के नीचे तो दबता ही है, साथ ही उसका सिर भी पत्थर से जा लड़ता है। गहरी चोट लगने के कारण आर्यन बेहोश हो जाता है। उसे देखकर अर्पिता फूट-फूटकर रोने लगती है, लेकिन इमली हार नहीं मानती और उसे जगाने की कोशिश करती है। दूसरी तरफ मौसम की गलत जानकारी देने के कारण आदित्य बुरी तरह से फंस जाता है। मीडिया में तो अफरा-तफरी मचती ही है, साथ ही आदित्य पर भी कानूनी कार्रवाई की बात उठती है। इमली किसी तरह से आर्यन को लेकर अस्पताल पहुंचेगी। हालांकि उसे वार्ड तक ले जाने के बीच ही स्ट्रेचर का पहिया निकल जाएगा, जिससे आर्यन नीचे गिरने वाला होता है। हालांकि वहां भी इमली उसे संभाल लेती है।