इंडिया न्यूज, मुंंबई:
Imlie Upcoming Episode टीवी सीरियल Imlie में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट आया हुआ है। मालिनी (Malini) आदित्य (Aditya) के बच्चे की मां बनने वाली है और इमली ने फैसला लिया है कि वो अबसे Aditya के घर में ही रहेगी। मालिनी नहीं चाहती है कि अब इमली त्रिपाठी हाउस में रहे। ऐसे में वो अपनी मां के बताए हुए राह पर बिना सोचे समझे चलती जा रही है। बीते दिनों मिसेज चतुर्वेदी ने इमली को किडनैप करवाया था लेकिन अपनी सूझबूझ के साथ इमली ने गुंडों से अपना पीछा छुड़वा लिया था। इमली के अपकमिंग एपिसोड में मालिनी के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है।
Imlie में आज रात दिखाया जाएगा कि Malini आदित्य के घर आएगी और पुलिस को देखकर दंग हो जाएगी। मालिनी इमली से कहेगी कि वो खुश है कि उसे घर में दोबारा देखकर। दरअसल मालिनी को यही लग रहा था कि इमली अब उसकी जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए दूर चली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अकेले में इमली मालिनी से साफ-साफ कहेगी कि उसे पता है कि उसकी किडनैपिंग किसने करवाई है? साथ ही इमली मालिनी से ये भी कहेगी कि मिसेज चतुर्वेदी के चलते वो पहली बार प्लेन में बैठ पाई है।
Imlie की बातों को सुनकर मालिनी को झटका लगेगा और वो उससे पूछेगी कि आखिर उसे सच कैसे पता चला? तभी इमली कहेगी कि वो तो बस अंधेरे में तीर मार रही थी लेकिन अब उसका सारा कन्फ्यूजन दूर हो चुका है। जल्द ही Imlie को एक गुड न्यूज भी मिलने वाली है। Imlie को कॉलेज से फोन आएगा कि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती है और जल्द ही उसे एक कॉम्पटीशन में हिस्सा भी लेना होगा। इमली सारी तैयारी शुरू कर देगी लेकिन मालिनी फिर से उसकी खुशियों में आग लगाने की कोशिश करेगी। अब देखना होगा कि मालिनी की अगली चाल क्या होगी?
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…