बातों बातों में – टूटने लगा है इमरान का पठानपन

India News (इंडिया न्यूज़), Rana Yashwant, Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी फौज से टकराने का मतलब समझ आ गया है, पाकिस्तान के कई मीडिया संस्थान पिछले कई दिनों से ये खबर दे रहे हैं कि इमरान फौज के साथ समझौता करने जा रहे हैं। इस डील में शर्त ये होगी कि उन पर जो मुकदमे हैं उनसे उनको राहत दे दी जाएगी। बदले में इमरान मुल्क औऱ सियासत दोनों छोड़ देंगे, पाकिस्तान में ये कोई नया चलन नहीं है। नवाज शरीफ, परवेज मुशर्रफ, बेनजीर भुट्टो इन सब लोगों को इसी तरह से पाकिस्तान छोड़ने पर मजबूर किया गया था। सवाल ये है कि इमरान ऐसा क्यों कर रहे हैं? वे तो सरकार से हटने के बाद लगातार रैलियां कर रहे थे, औऱ ये दावा कर रहे थे कि देश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। बाद में अपनी गिरफ्तारी टालने के लिए इमरान ने जब समर्थकों का घेरा अपने घर के चारों ओर डलवा लिया और उनतक पहुंचना पुलिस, सुरक्षाबलों के लिए मुश्किल हो गया था, तब भी इमरान लड़ाई लड़ने और मुल्क में रहने का ऐलान कर रहे थे।

क्या है सी-कैटेगरी कैदियों की बैरक

ऐसे में अब उनके देश छोड़ने की बात क्यों कही जा रही है? क्या इमरान को जेल ने तोड़ दिया है? इसको समझा जाना चाहिए, तोशा खाना मामले में जब इमरान को तीन साल की सजा हुई तो पुलिस उन्हें 5 अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क वाले घर से गिरफ्तार कर जेल ले गई। माना जा रहा था कि इमरान को तमाम तरह की आधुनिक सुविधाओं वाली अदियाला जेल भेजा जाएगा, मगर अटक जेल में डाल दिया गया, वह भी सी-कैटेगरी के कैदियों की बैरक में। सी कैटेगरी में हत्या और चोरी से लेकर छोटे-मोटे अपराध करने वाले कैदियों को रखा जाता है। ये बैरकें आम कैदियों की होती हैं, इसमें किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी जाती।

इमरान का बाथरुम सीसीटीवी कैमरा की ज़द में

इमरान एक महीने से एक छोटी सी कोठरी में बंद हैं, सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसकी ज़द में बाथरुम भी है। इमरान ने अदालत से शिकायत की तो वेस्टर्न कमोड और वॉश बेसिन वाला नया टॉयलेट बना दिया गया, लेकिन दीवार की ऊंचाई 5 फीट ही रखी गई। सुख औऱ सुविधाओं से भरा जीवन जीने वाले इमरान के लिए जेल एक खौफनाक हादसा हो चुकी है, उनको यह भी लग गया है कि मुकदमे इतने अधिक हैं कि एक के बाद दूसरा चलता रहेगा औऱ जेल से उनको निजात नहीं मिलेगी। इस बार ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने तोशाखाना मामले में सजा पर रोक तो लगा दी, इमरान को जमानत पर रिहा करने का आदेश भी दे दिया, लेकिन उन्हें फौरन सीक्रेट लेटर चोरी केस में हिरासत में ले लिया गया।

इमरान को राजनीति औऱ निजी जीवन दोनों डूबते दिखने लगे

इमरान के खिलाफ तीन ऐसे केस तो हैं ही जिनमें पुख्ता सबूत हैं, इमरान को भी मालूम है कि उन मामलों में सजा होना तय है। तोशा खाना मामले में निचली अदालत ने जो सजा सुनाई है, उसमें उनके चुनाव लड़ने पर पांच साल की रोक भी शामिल है। ऐसे में इमरान को राजनीति औऱ निजी जीवन दोनों डूबते दिखने लगे हैं उनको ये समझ आ गया है कि अगर उन्होंने सरकार, खासकर फौज से समझौता नहीं किया तो 70 साल की उम्र में जो जिंदगी मिलेगी वह नर्क से बुरी होगी। इमरान के खिलाफ जितना कुछ हो रहा है वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इशारे पर हो रहा है।

इमरान का दोस्त ब्रिटेन की ताकतवार हस्ती

कार्यवाहक सरकार उनकी है क्योंकि प्रधानमंत्री उनका है वे पाकिस्तान में इस साल होने वाले चुनावों से पहले इमरान से मुक्ति चाहते हैं, उधर इमरान भी टूटने लगे हैं। ऐसे में इमरान के समझौता करने की बात में दम दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हाल ही में इमरान की दोनों बहनों और पत्नी बुशरा ने अटक जेल में उनसे मुलाकात की थी, इस दौरान इमरान को एक मैसेज दिया गया जो एक दोस्त का था, इमरान का यह दोस्त ब्रिटेन की ताकतवार हस्ती बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े-

Itvnetwork Team

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का अटैक, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…

31 minutes ago

नाथ संप्रदाय को लेकर क्या बोले CM मोहन यादव, ताजमहल नहीं सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ…

India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…

58 minutes ago

UP News: लड़की ने प्यार में मिले धोखे का लिया खौफनाक बदला, काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट

India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…

1 hour ago

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोग घायल

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…

2 hours ago

किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत,ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा

India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…

2 hours ago

Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…

2 hours ago