India News ( इंडिया न्यूज़ ) Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के जंग के बीच, अब कांग्रेस पैदल मार्च करके केन्द्र सरकार के साथ ही बीजेपी के खिलाफ़ आवाज़ उठा रही है। तो दूसरी तरफ़ बीजेपी भी कांग्रेस विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। लेकिन सवाल यह है? कि क्या दोनों मुद्दों की तुलना की जा सकती है। बता दें कांग्रेस ने पैदल मार्च किया। तो वहीं अब बीजेपी भी सड़कों पर है, हाल ही में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस और बीजेपी के लोग सड़कों पर थे। देश की सबसे बड़ी पंचायत यानि संसद से लेकर विधानसभा और उसके बाद सड़कों पर दोनों पार्टियों के बीच ज़ुबानी जंग दिख रही है।
मणिपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन
बता दें कांग्रेस ने मणिपुर की घटना और वहां हो रही हिंसा के मामले में केन्द्र सरकार के खिलाफ़ झण्डा उठाया है। तो बीजेपी ने भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ़ हो रहे अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विधायकों के घर का घेराव किया। कांग्रेस ने बुधवार को पूरे प्रदेश में सभी ज़िला स्तर पर प्रदर्शन किया। राजधानी जयपुर में भी पीसीसी दफ्तर से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला। इनकी मांग है कि मणिपुर की हिंसा को रोका जाए। पीएम और गृह मन्त्री वहां का दौरा करें। ऑल पार्टी मीटिंग बुलाएं और संसद में इस मुद्दे पर चर्चा कराएं।
दोनों पक्षों में हुई नोंक-झोंक
राजधानी में प्रदर्शन से इतर एक तस्वीर दौसा में दिखी। जहां मन्त्री मुरारी लाल मीणा के घर प्रदर्शन के लिए पहुंची बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को मन्त्री मुरारी लाल प्रदर्शनकारियों को लड्डू खिलाने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में नोंक-झोंक भी हुई।