बिग बॉस के घर में कई सितारों ने रोनक बनी हुई है उन में से एक 3 फुट के अब्दू भी हैं। अब्दू रोजिक एक ऐसे चमकते सितारे है, जिनकी वजह से पूरा घर रौशन है. वहीं अब्दू सिर्फ जनता को ही नहीं बल्कि शो के होस्ट सलमान को भी बेहद पसंद है. अब छोटे अब्दू बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ कैप्टेंसी पर अपना कब्जा जमाए हुए है. लेकिन जब से अब्दू कैप्टेन बने है. घर के कुछ सदस्य उनकी कैप्टेंसी पर सवाल उठा रहें है,. वहीं दूसरी ओर अब्दू की काबिलियत से खुश होकर बिग बॉस उन्हें एक बार फिर कैप्टन बनने का चांस देने को तैयार है।
बता दें कि ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस अब्दू रोजिक की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा कैप्टन बताते हैं। इसके बाद ‘बिग बॉस’ बाकी कंटेस्टेंट्स को भी अब्दू रोजिक की कप्तानी को नंबर देने के लिए बोलते है। साथ ही घर में अर्चना गौतम और अब्दु रोजिक के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों से दोनों जमकर एक दूसरे को सुना रहे हैं और यहीं नहीं हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या अब्दू को घर कि कैप्टेंसी दुबारा मिलेंगी।
बिग बॉस के घर में अब्दू कि कैप्टेंसी को लेकर एक टास्क देखने को मिलने वाला है. जहां बिग बॉस अब्दू रोजिक की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा कैप्टन बताते हैं। जिसके बाद ‘बिग बॉस’ के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी अब्दू रोजिक की कप्तानी को नंबर देने के लिए बोलते है। सारे सदस्य अब्दू को 10 में से 10 पॉइनट देते हुए बेस्ट कैप्टेन बताते है, तो वही अर्चना गौतम, प्रियंका और अंकित अब्दू की कैप्टेंसी में खामियां निकालते नजर आते हैं।
प्रोमो गया कि अब्दु रोजिक को एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया शिव ठाकरे, साजिद खान, सबसे ज्यादा नंबर देते हैं। वह अब्दु की जमकर तारीफ भी करते हैं। वहीं, अर्चना गौतम,प्रियंका चाहर चौधरी, और अंकित गुप्ता अब्दु को बहुत कम नंबर देते हैं तीनों अब्दू कि खामियों को गिनवाते है, अब्दू पर आरोप लगते हुए प्रियंका बोलती नजर आती है कि अब्दु उन्हें बहुत ज्यादा बायस्ड नजर आए जिसकी वजह से वह उन्हें कम अंक देती है. वही अंकित भी अब्दु पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बोलते है की अब्दू ने निमृत को बस कैप्टेंसी रुम साफ करने को बोलो। आखिर में अर्चना कहती हैं कि वह हमेशा ही सोते रहते हैं। और अर्चना की यह बात सुनकर अब्दु का पारा हाई हो जाता है और वो अर्चना पर चिल्लाने लगते है।
इस टास्क में देखा गया कि अर्चना के बोलने पर अब्दु रोजिक गुस्से में अपनी सीट से उठते हैं और अर्चना से कहते हैं, ‘अगर तुम बीमार होती हो तो तुम नहीं सोती हो?’ अब्दु की कड़क आवाज सुनकर अर्चना शांत हो जाती हैं। वहीं, घर के बाकी कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस’ की तरफ से अब्दु रोजिक को यह पावर मिली थी कि वह कुछ सदस्यों को नॉमिनेशन को बचा सकते थे और तब अब्दु ने साजिद खान, निमृत, स्टेन और शिव ठाकरे का नाम लिया था। अर्चना गौतम इसी बात से चिढ़ा हुई है। इसके अलावा बिग बॉस घरवालों को एक और टास्क देते है, जिसे जीतकर अब्दू फिर से घर के कैप्टन बन सकते हैं. लेकिन इस टास्क में अर्चना अब्दू के खिलाफ नजर आती हैं। देखना ये है कि क्या अब्दू फिर बनेंगे घर कैप्टेंन।
योनक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 में भारतीय चुनौती का अंत हो गया जब पुरुष डबल्स जोड़ी…
India News(इंडिया न्यूज) Dating App Scam: अगर आप डेटिंग ऐप्स पर अपने लिए साथी की…
India News(इंडिया न्यूज) Mahakumbh 2025: आस्था और विश्वास के सबसे बड़े संगम, महाकुंभ 2025 में…
India News(इंडिया न्यूज), Darshan Rawal Marrige Photos: फेमस सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्ग टाइम…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास एक…
India News(इंडिया न्यूज) MPPSC Exam 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा…