सीएम वर्चुअल तरीके से करेंगे मेले का उद्घाटन
9 से 17 सितंबर तक राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे रोजगार मेले
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब सरकार घर-घर रोजगार मुहिम के अंतर्गत कोविड-19 महामारी से पैदा हुए हालातों में बेरोजगार नौजवानों को रोजगार प्राप्त करने के लिए सहायक होते हुए सातवें मेगा रोजगार मेले का आयोजन तारीख 9 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर 2021 तक करवाने जा रही है। 9 सितंबर को इस मेगा रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम के द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यह मेला पंजाब भर में 84 स्थानों पर लगाया जाएगा, जिसमें 2 लाख से अधिक निजी पद बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे। इस मेले में हैवेल्स, पुखराज, टेक महेन्द्रा, एलआईसी, एचडीएफसी बैंक, वर्धमम मिल्स जैसी नामी कंपनियाँ भाग ले रही हैं। मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवार अपने आप को सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर रजिस्टर करवा सकेंगे। मेले के स्थानों की जानकारी पोर्टल पर प्राप्त होगी।