इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Income Tax Savings: अगर आप इनकम टैक्स में छूट पाना चाहते हैं तो कुछ जगहों पर आपको 31 मार्च 2022 तक निवेश कर सकते हैं और साल 2021-2022 के इनकम टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं। वहीं टैक्स बचाने के साथ निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में रुपये लगा सकते हैं। इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा है। चलिए समझते हैं इस स्कीम के बारे में। (Along With Saving Tax, If You Want More Interest Than FD, Then Invest In PPF)
पीपीएफ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) की श्रेणी में आती है। यानी योजना में किए गए पूरे निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। साथ ही इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज और निवेश की संपूर्ण राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता। PPF इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट की दर तीन माह में बदलती रहती है। पीपीएफ अकाउंट को किसी भी कोर्ट या आदेश की ओर से कर्ज या अन्य लायबिलिटी के समय जब्त नहीं किया जा सकता है।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए जरूरी है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना तय की गई है।
हालांकि पीपीएफ खाता खोलने वाले साल के बाद पांच साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म दो भर कर पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि, 15 साल पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से एक फीसदी की कटौती की जाएगी।
READ ALSO: LIC gives Relief On Lapse Policy: अगर बंद हो गई है पॉलिसी तो फिर से करा सकते हैं चालू
पीपीएफ को सीधे केंद्र सरकार रेगुलेट करती है और इसका ब्याज भी सरकार ही तय करती है। इसलिए स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है। अगर आप टैक्स छूट और अच्छे रिटर्न वाले निवेश की तलाश में हैं तो पीपीएफ में निवेश करना बेस्ट तरीका है। पीपीएफ से ज्यादा रिटर्न सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलता है, लेकिन, इसमें सभी निवेश नहीं कर सकते।
कहते हैं कि कोई भी इंसान किसी पोस्ट आॅफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति की ओर से भी से खाता खोला जा सकता है।
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता 15 साल में मैच्योर होता है। हालांकि आप चाहें तो पांच-पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा। इस स्कीम में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
इस स्कीम के जरिए अगर आप 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं अगर आप 10 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो आपको 25 साल बाद लगभग 81.76 लाख रुपए मिलेंगे। यहां जानें इसमें निवेश करने पर आपको कितना फायदा होगा।
Income Tax Savings
READ ALSO: SBI Changed The Interest Rate: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने एफडी की ब्याज दर बढ़ाई
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…