इंडिया न्यूज, केरल, (Increased Risk Of New Disease In The Country) : देश में एक और नई बीमारी का खतरा बढ़ गया है। इसकी चपेट में 5 वर्ष के बच्चे तक आ जा रहे है। एक ओर देश जहां कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर एक नई बीमारी अपना पैर पसारने लगा है। यह बीमारी है हैंड, फूट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी), जिसे टोमैटो फीवर कहा जा रहा है।
अभी तक देश में इस बीमारी के 82 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले यह मामला छह मई को केरल के कोल्लम जिले में मिला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्त सभी बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है। इसका नाम भले ही टोमैटो फ्लू हो, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है।
सूत्रों के अनुसार एक ओर हम जहां कोविड-19 के चौथे लहर को लेकर सशंकित हैं। वहीं दूसरी ओर टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस एक नई समस्या पैदा कर दिया है। यह वायरस केरल में तेजी से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह केरल के अंचलीय इलाकों जैसे आर्याण्कावू और नेदुवातुर में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक से इस बीमारी के फैलने के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक रेयर किस्म की वायरल बीमारी है। इस बीमारी के होन पर स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, खुजली होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। इस बीमारी का टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन इसे टोमैटो-फ्लू इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बीमारी में पड़ने वाले चकत्ते टमाटर जैसे होते हैं। यह संक्रामक रोग की श्रेणी में आता है और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है।
-स्किन पर चकत्ते पड़ना
-तेज बुखार होना
-शरीर में ऐंठन होना
-जोड़ों में सूजन होना
-डिहाइड्रेशन होना
-थकान होना आदि है।
टोमैटो फ्लू होते ही बच्चे को अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इस दौरान यह बात खास रूप से यह ध्यान रखना होगा कि बच्चा खुजली न करे और उसकी साफ-सफाई ठीक ढंग होती रहे। उसे अपने तरीके से आराम करने दें और समय-समय पर उसे पानी पिलाते रहें। ताकि शरीर में पानी की कमी न पड़े।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…
Today Rashifal of 24 December 2024: 24 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से विभिन्न राशियों…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…