इंडिया न्यूज, केरल, (Increased Risk Of New Disease In The Country) : देश में एक और नई बीमारी का खतरा बढ़ गया है। इसकी चपेट में 5 वर्ष के बच्चे तक आ जा रहे है। एक ओर देश जहां कोरोना वायरस और मंकीपॉक्स से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर एक नई बीमारी अपना पैर पसारने लगा है। यह बीमारी है हैंड, फूट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी), जिसे टोमैटो फीवर कहा जा रहा है।

अभी तक देश में इस बीमारी के 82 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले यह मामला छह मई को केरल के कोल्लम जिले में मिला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से ग्रस्त सभी बच्चों की उम्र पांच वर्ष से कम है। इसका नाम भले ही टोमैटो फ्लू हो, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है।

नया वायरस ने पैदा कर दी है एक नई समस्या

सूत्रों के अनुसार एक ओर हम जहां कोविड-19 के चौथे लहर को लेकर सशंकित हैं। वहीं दूसरी ओर टोमैटो फ्लू नाम का नया वायरस एक नई समस्या पैदा कर दिया है। यह वायरस केरल में तेजी से पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह केरल के अंचलीय इलाकों जैसे आर्याण्कावू और नेदुवातुर में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक से इस बीमारी के फैलने के बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

टोमैटो फ्लू को टमाटर से नहीं है कोई लेना-देना

टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक रेयर किस्म की वायरल बीमारी है। इस बीमारी के होन पर स्किन पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, खुजली होती है और डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। इस बीमारी का टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है, लेकिन इसे टोमैटो-फ्लू इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस बीमारी में पड़ने वाले चकत्ते टमाटर जैसे होते हैं। यह संक्रामक रोग की श्रेणी में आता है और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है।

इस बीमारी के हैं प्रमुख लक्षण

-स्किन पर चकत्ते पड़ना
-तेज बुखार होना
-शरीर में ऐंठन होना
-जोड़ों में सूजन होना
-डिहाइड्रेशन होना
-थकान होना आदि है।

टोमैटो फ्लू होने पर क्या करें

टोमैटो फ्लू होते ही बच्चे को अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इस दौरान यह बात खास रूप से यह ध्यान रखना होगा कि बच्चा खुजली न करे और उसकी साफ-सफाई ठीक ढंग होती रहे। उसे अपने तरीके से आराम करने दें और समय-समय पर उसे पानी पिलाते रहें। ताकि शरीर में पानी की कमी न पड़े।

ये भी पढ़े :पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का सपना साकार, अंबाला में लगेगा आईएमटी, युवाओं को रोजगार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube