India News, (इंडिया न्यूज), Cricket world cup 2023, NZ vs IND: वर्ल्ड कप 2023 का आज मुकाबला तालिका में टॉप पर स्थान जमाए बैठी टीमों के बीच खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच काटे की टक्कर होगी। दोनो ही टीमें अब तक वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार देख रही हैं। वहीं, ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह मैदान ज्यादातर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुआ है। इसीलिए यहां फास्टर्स के हावी रहने का अनुमान है।
आकड़ों की माने तो धर्मशाला में अब तक कुल 7 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान ऐसा कम ही देखने को मिला है कि किसी टीम का स्कोर 250 से उपर गया हो। इसीलिए घर्मशाली में जीतने भी मुकाबले हुए हैं उनमें अधिकतर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यहां रनों का पीछा करने वाली टीम 4 बार और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 बार विजय रही है।
अब तक धर्मशाला में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तीनों मुकाबलों में पिच नॉर्मल देखने को मिली है। पहले मुकाबले में यहां अफगानिस्तान की पारी 156 ही बना पाई थी। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोते हुए आसान जीत हासिल की थी। वहीं धर्मशाला के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 364 रन बनाए थे और बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया था।
वहीं, तीसरे मैच में नीदरलैंड्स ने यहां 245 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 207 से सिकश्त दी थी। इन तीनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने जमकर विकेट चटकाए हैं। हालांकि यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं।
धर्मशाला की पिच पर मैच के एक दिन पहले खूब घास नजर आई थी, हालांकि आज ज्यादातर घास हटा दी गई है। एक्सपर्ट की माने तो यहां पिच पर स्पीड और मूवमेंट रहेगा। वहीं अगर धर्मशाला का मौसम की बात करें तो यहां ठंडा और बादलों से घिरा रहने वाला है। मौसम भी तेज गेंदबाजों को कुछ मदद देगा।
Read More:
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…