होम / IND vs NZ ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित ने जड़ा अर्धशतक

IND vs NZ ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित ने जड़ा अर्धशतक

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : January 21, 2023, 7:27 pm IST

IND vs NZ 2nd ODI (India has now clinched the series with a 2-0 lead in the three-match series) : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में सिर्फ 18 रने देकर 3 विकेट झटकें और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

मैच समरी

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 20.1 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर मैच और सीरीज को अपने नाम कर लिया। भारत अब तीन मैचों कि इस सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त के साथ सीरीज के अपने नाम कर चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने आज अपना 48 वां वनडे अर्धशतक जड़ा। पिछले मैच के हिरो शुभमन गिल ने भी रोहित का साथ निभाते हुए नाबाद 40 रनों कि पारी खेली। भारत का पहला विकेट 72 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा के रुप में गिरा। रोहित 51 रन बनाकर हेनरी शिपली को अपना विकेट थमा बैठे। रोहित ने अपने इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जडे़। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली आज फिर से मैच को खत्म करने में नाकाम रहे। कोहली महज 11 रन के स्कोर पर मिचेल सेंटनर का शिकार बने।

भारत कि शानदार गेंदबाजी

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को सिर्फ 109 रन का लक्ष्य दिया था। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी  गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के टॉप 6 बल्लेबाजों को 80 से कम के स्कोर पर आउट हो गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में सिर्फ 18 रने देकर 3 विकेट झटकें और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। सिराज, शार्दुल और कुलदीप ने एक-एक विकेट लिए। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल इस मैच में कमाल नहीं कर पाए। माइकल ब्रेसवेल सिर्फ 22 रन बनाकर शमी का शिकार बने। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। फिलिप्स ने 52 गेंदों में 5 चौके की मदद से 36 रन बनाए।

ये भी पढ़े :- IND vs NZ ODI Live: महज 108 रनों पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड, शमी ने झटके 3 विकेट

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT