इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):भारत और चीन की कोर कमांडर स्तर की बैठक 17 जुलाई को होगी,यह भारत और चीन के बीच 16वी कोर कमांडर लेवल की बातचीत होगी,यह वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति को बहाल करने को लेकर होगी,भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता बैठक में हिस्सा लेंगे.
दोनों देशो के बीच 15 वे दौर की बातचीत 11 मार्च को मोल्डो-चुशुल बॉर्डर पर भारतीय इलाके में हुए थी,इस बातचीत में दोनों देशो के बीच पश्चिमी सेक्टर में शांति और सुरक्षा बहाल करने पर सहमति बनी थी.
भारत और चीन अप्रैल 2020 से ही लद्दाख में एक-दूसरे के सामने खड़े है,इसमें मुख्य रूप से गलवान घाटी,फिंगर रिंगम,हॉट स्प्रिंग और कोंग्रंग नाला शामिल है,स्थित और खतरनाक तब हुए जब गलवान घाटी में जून 2020 को दोनों देशो के सैनिको के बीच हिंसक झड़प हो गई थी.