भारत और चीन लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के मुद्दे को लेकर आज कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता शुरू हो गई है। वहीं आपको बतादें यह मीटिंग चुशूल मोल्दो में हो रही है। इस मीटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता कर रहे हैं। इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख में LAC से सटे टकराव को लेकर मुख्या बिंदुओं पर चर्चा होगी। वहीं भारतीय सेना और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के बीच पिछली बातचीत 11 मार्च को हुई थी।