प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात संबोधन के दौरान कहा कि भारत में आयातित खिलौनों में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि देश खिलौनों के निर्यात में एक पावरहाउस के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब भारतीय खिलौनों की बात आती है तो ‘वोकल फॉर लोकल’ की गूंज हर जगह सुनाई देती है। आपको यह भी जानना अच्छा लगेगा कि अब भारत में विदेशों से आने वाले खिलौनों की संख्या लगातार कम होती जा रही है।