इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी कर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मानवाधिकारों उच्चायुक्त कार्यालय की तरफ से तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर की गई टिपण्णी पर कड़ा एतराज जताया है,अरिंदम बागची ने कहा की “हमने तीस्ता शीतलवाड़ और दो लोगो पर की गए क़ानूनी कारेवाई के मामले में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मानवाधिकारों उच्चायुक्त कार्यालय के बयान को देखा,ओएचसीएचआर का बयान बिल्कुल गैरजरूरी और भारतीय के स्वतंत्र न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने जैसा है.

भारत में न्यायिक प्रक्रिया के तहत संस्थाएँ कानून का उलंगन करने वालो पर कारेवाई करती है,इन क़ानूनी कारेवाईयो को आंदोलनों पर अत्याचार की तरह दिखाना बिल्कुल ही भ्रामक और अस्वीकार्य है.

आपको बता दे की इसी हफ्ते संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मानवाधिकारों उच्चायुक्त कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर चिंता जताइए गई थी और जल्द रिहाई की मांग की गई थी.